!!!!**संकट मोचन हनुमान जी महाराज बाबा नीम करोली जी महाराज की जय हो जय हो **!!!!!🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 [[ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र --9415 087711]] 🌤️ *दिनांक - 18 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -1946* 🌤️ *अयन - उत्तरायण* 🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 🌤️ *मास - चैत्र 🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 🌤️ *तिथि - चतुर्थी संध्या समय 6:57 तक तत्पश्चात पंचमी* 🌤️ *नक्षत्र - स्वाती शाम 3:09 तक तत्पश्चात विशाखा* 🌤️ *योग - व्याघात दोपहर 2:28 तक तत्पश्चात हर्षण* 🌤️ *राहुकाल - शाम 03: 00 से शाम 4:30 तक* 🌤️ *सूर्योदय-- 06: 03 🌤️ *सूर्यास्त - -- 5:57 👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा मे* 🚩 *व्रत पर्व विवरण- अंगारकी मंगलवारी चतुर्थी 💥 *विशेष-  अंगारकी चतुर्थी 🌞 🌞 👉🏻 🌷 *स्वास्थ्यप्रद दोहे* 🌷 👉🏻 *चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे । ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे ॥ पोषक तत्त्व से पूर्ण है, पका पपीता फल । जो खावे नित नियम से, कड़ा न होवे मल ।।* ➡️ *२०-२५ दिन नीम के २५-३० कोमल पत्ते और १-२ काली मिर्च खानी चाहिए। षष्ठी तिथि को नीम के पत्ते नहीं खाने चाहिए ।* 📖 🌞 🌞 🌷 *रंग पंचमी* 🌷 👉🏻 *हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी पर रंग पंचमी का पावन त्योहार मनाया जाता है। इस साल कल 19 मार्च को रंग पंचमी पड़ रही है। रंग पंचमी के दिन आसमान में गुलाल उड़ाने की परंपरा हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है। इस पावन दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। रंग पंचमी का त्योहार नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मकता पाने का अवसर प्रदान करता है। इस दिन लोग ज्योतिष शास्त्र में वर्णित कुछ उपाय करते हैं, मान्यता है कि ऐसा करने से धन-संपदा में बरकत होती है। आइए जानते हैं रंग पंचमी के खास उपाय* ➡️ *1. रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करनी चाहिए। माता लक्ष्मी धन संपत्ति, ऐश्वर्य आदि की देवी हैं। पूजा के समय माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु को लाल गुलाल अर्पित करें। पूजा के समय कनकधरा स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-संपदा में वृद्धि होती है।* ➡️ *2. रंग पंचमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी की विधिवत पूजा करें। इसके बाद उन्हें गुलाल अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होती हैं। प्रेम संबंध मजबूत होते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए पति-पत्नी को एक साथ पूजा करनी चाहिए।* ➡️ *3. रंग पंचमी के दिन एक पीले कपड़े में एक सिक्का और हल्दी की पांच गांठें बांधकर पूजा स्थल पर रख दें। फिर माता लक्ष्मी का ध्यान करके एक घी का दीपक जलाएं। दीपक के शांत होने पर हल्दी और सिक्के की पोटली को तिजोरी में रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है।* ➡️ *4. रंग पंचमी के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना फलदायी माना गया है। पूजा के समय माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई जैसे बर्फी, बताशा, मिश्री या खीर का भोग लगाना चाहिए। मान्यता है कि मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से परिवार में धन-संपत्ति में वृद्धि होती है।