ऐसे बचाएं खुद को दूसरों के तांत्रिक प्रयोगों से
By: *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
तांत्रिक प्रयोगों तथा जादू-टोनों से खुद को बचाने के लिए कुछ भी विशेष पूजा-पाठ या तंत्र-मंत्र की जरूरत नहीं है
थोड़ी सी सावधानी रखकर हम दूसरों के किए तांत्रिक प्रयोगों तथा जादू-टोनों से खुद को बचा सकते हैं। आपको इसके लिए कुछ भी विशेष पूजा-पाठ या तंत्र-मंत्र की जरूरत नहीं है। बस आप नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखें।
रास्ते में आते-जाते समय सुनसान रास्ते में, चौराहे पर या कहीं अन्य निर्जन स्थान पर फूल, माला, पूरा या आधा कटा नींबू, साबुत लाल या हरी मिर्च, सिंदूर लगे लड्डू, दीपक आदि रखे दिखाई दें तो यथासंभव उनसे बचकर जाना चाहिए। इससे आप पर किसी अन्य की बाधा असर नहीं कर पाती हैं।
घर के बाहर सफेद आंकड़े का पौधा लगाएं
जिस भी घर के बाहर सफेद आंकड़े का पौधा होता है, वहां पर किसी भी तरह के तांत्रिक प्रयोग का असर नहीं होता और न ही वहां पर किसी तरह के भूत-प्रेत, पिशाच आदि की बाधा होती है।
यदि किसी बच्चे या व्यक्ति को नजर लग जाएं
(1) नजर लगना बहुत बुरा होता है। इसमें व्यक्ति का स्वास्थ्य गिरने लगता है, उसका खाना-पीना छूट जाता है और वह अंदर ही अंदर परेशान रहने लगता है। ऎसे में चौराहे की मिट्टी लाकर उसमें नमक, राई तथा सात साबुत लाल मिर्च मिलाकर शनिवार व रविवार को सूर्यास्त के समय उस व्यक्ति या बालक के ऊपर से घुमाकर चूल्हे में डाल देनी चाहिए। ऎसा करने से नजर तुरंत उतर जाएगी।
(2) जिसको नजर लग गई हो उसके चारों ओर से फिटकरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में डाल देना चाहिए। तीन दिन लगातार करने से नजर उतर जाएगी।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
|
|