सूर्य पूजा के बारे 4 चमत्कारी बातें, जो हर कोई नहीं जानता
By
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
रविवार को सूर्य भगवान की पूजा करने से मनचाही मुराद पूरी हो जाती है, इनकी पूजा करना बड़ा ही फलदायी होता है
हिन्दू पौराणिक कथाओं में सूर्य को ब्रह्मांड की आत्मा कहा गया है। रविवार को सूर्य भगवान की पूजा करने से मनचाही मुराद पूरी हो जाती है। इनकी पूजा करना बड़ा ही फलदायी होता है। सूर्यदेव को हिन्दू धर्म के पंचदेवों में से प्रमुख देवता माना जाता है। इनकी उपासना करने से ज्ञान, सुख, स्वास्थ्य, पद, सफलता, प्रसिद्धि आदि की प्राप्ति होती है। प्रतिदिन पूजा करने से व्यक्ति में आस्था और विश्वास पैदा होता है।
जानिए क्या है सूर्य पूजा के लाभ
(1) सूर्यदेव की पूजा करने वाला हर व्यक्ति आने वाली कठिनाओं पर काबू पा लेता हैं इससे उनके शारीरिक, व्यवाहारिक और धैर्य का पता चलता है।
(2) सूर्य की पूजा इंसान को निडर और बलवान बनाती है।
(3) सूर्य पूजा मनुष्य को परोपकारी बनाती है।
(4) सूर्य पूजा इंसान को विद्वान और बुद्धिमान के साथ-साथ मधुर वाणी वाला बनाती है।
(5) सूर्यदेव की पूजा कोमल और पवित्र आचरण प्रदान करती है।
(6) सूर्य पूजा व्यक्ति के मन से अंहकार, क्रोध, लोभ, इच्छा, कपट और बुरे विचारों को दूर करती है।
कैसे करें सूर्यदेव की पूजा
सूर्य की पहली किरण से दिन की शुरूआत होती है जो सफलता के लिए प्रेरित करती है। वैसे तो हर दिन सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए लेकिन रविवार को सूयदेव के मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख, बेहतर स्वास्थ्य और धन की प्राप्ति होती है।
सुबह स्नान कर सफेद वस्त्र पहने और सूर्य देव को नमस्कार करें। इसके बाद एक तांबे के बर्तन में ताजा पानी भरें तथा नवग्रह मंदिर में जाकर सूर्यदेव को लाल चंदन का लेप, कुकुंम, चमेली और कनेर के फूल अर्पित करें। सूर्यदेव की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर, मन में सफलता और यश की कामना करें और "ऊं सूर्याय नम:" का जाप करते हुए सूर्यदेव को जल चढ़ाए। सूर्यदेव को पवित्र जल चढ़ाने के बाद जमीन पर माथा टेककर इस मंत्र का जाप करें।
ऊँ खखोल्काय शान्ताय करणत्रयहेतवे। निवेदयामि चात्मानं नमस्ते ज्ञानरूपिणे।।
त्वमेव ब्रह्म परममापो ज्योती रसोमृत्तम्। भूर्भुव: स्वस्त्वमोड्कार: सर्वो रूद्र: सनातन:।।
तत्पश्चात सूर्य देव के मंदिर में पूजा आरती कर प्रसाद चढ़ाए। आपके सभी कार्य शीघ्र पूरे हो जाएंगे।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
|
|