अमावस्या के यह उपाय चमका देंगे आपके भाग्य को astroexpertsolution.com *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* अमावस्या के दिन किये जाने वाले चमत्कारी उपाय और टोटके हिन्दु पंचांग में हर महीने एक अमावस्या आती है जब पूर्ण अंधकार होता है रात्रि में | यह रात पूर्णिमा के रात की बिलकुल विलोम है | ज्योतिष और तंत्र शास्त्र बताते है की अमावस्या के दिन किये गए उपाय तुरंत और अति फलदायी होते है | इस दिन आप रूठे हुए ग्रह और पितरो को भी आसानी से मना सकते है | अमावस्या के दिन उपाय अमावस्या के अचूक उपाय और टोटके आइये जाने की कैसे इस दिन आप मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियो से निजात पा सकते है | अमावस्या के दिन ना तोड़े तलसी और बिलपत्र : हमारे शास्त्रों में बताया गया है की अमावस्या के दिन तुलसी और बिलपत्र नही तोड़ने चाहिए | यदि आपको इन्हे पूजा में काम में लेना है तो एक दिन पहले ही तोड़ के रखे ले विष्णु या कृष्ण मंदिर में लगाये धवजा : अमावस्या के दिन उपाय में अगला है किसी विष्णु या कृष्ण मंदिर में जाके त्रिकोण ध्वजा को ऐसी ऊंचाई पर लगाये की वो हवा में लहराती रहे | इससे आपके भाग्य का उदय होगा | कुए में डाले दूध : इस दिन संध्या के समय आस पास के कुए में चम्मच से दूध डाले | भाग्य में बिगरते कार्य फिर से बनने लगेंगे | शिवजी का ऐसे करे अभिषेक : अमावस्या की शाम को शिव मंदिर जाके शिवलिंग का गाय के कच्चे दूध , दही , शहद से अभिषेक करे और फिर काले तिल अर्पित करे | हो सके तो खीर से भी स्नान कराये | यह अति प्रभावशाली उपाय बताया गया है | संध्या को जलाये पीपल के निचे दीपक : अमावस्या की संध्या को पूजा के समय ही एक सरसों के तेल का दिया अपने पितरो के नाम से पीपल के निचे जलाये और सात परिक्रमा करे | पितरो को प्रसन्न करने का यह प्रभावी उपाय है | शनि देव की पूजा भी है जरुरी : भगवान शनि सभी ग्रहो के राजा है अत: ग्रह शांति के लिए इनकी पूजा भी अमावस्या को अत्यंत जरुरी है | शनि मंदिर में जाके इनके नीले पुष्प चढ़ाये , और काले तिल , काले साबुत उड़द , कड़वा तेल , काजल और काला कपडा इन्हे अर्पित करे फिर उसी मंदिर में 108 बार निम्न मंत्र का जाप करे और अपनी सभी परेशानियों से छुटकारे की विनती शनिदेव से करे | शनि मंत्र है : ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम। यह सभी अमावस्या के उपाय और टोटके करने से पितृ देवी देवता , पीपल देवता और शनि देव प्रसन्न होंगे | आपके सभी काम बनने लगेंगे | *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* astroexpertsolution.com