।।ॐ नम: शिवाय।।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711*पर्व-सूचना*
🏵विनायकी श्री गणेश चतुर्थी आज व्रत 30 नवंबर दिन शनिवार को किया जाएगा।
🏵विवाह पंचमी जिसे श्री राम विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है,श्री पंचमी,द्वितीय नागपंचमी का व्रत 1 दिसंबर दिन रविवार को किया जाएगा इस व्रत को मिथिला वासी पर्व के रूप में बड़े विश्वास एवं उत्साह के साथ मनाते हैं।
🏵चंपाषष्ठी,स्कंद षष्ठी का व्रत 2 दिसंबर दिन सोमवार को किया जाएगा पश्चिम के देशों में इसकी विषय मान्यता है पौराणिक आख्यान के अनुसार आज ही के दिन स्वामी कार्तिकेय तारकासुर का वध कर अभिषिक्त हुए
|
|