शुक्र का वक्री होना इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, भाग्योदय के मिल रहे हैं संकेत ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com 13 मई, बुधवार से शुक्र की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी25 जून 2020 तक शुक्र वक्री ही रहेंगे।  13 मई, बुधवार से शुक्र की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी, यानी शुक्र वक्री हो जाएंगे। 25 जून 2020 तक शुक्र वक्री ही रहेंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र प्रेम, कला, सौंदर्य, ऐश्वर्य आदि का कारक ग्रह है। शुक्र का वक्री होना कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है।आइए आज जानते हैं शुक्र के वक्री होने से किन राशियों की किस्मत बदलने वाली है... ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com   मेष राशि शुक्र के दूसरे भाव में वक्री होने से आपकी धन की बचत होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।आपकी वाणी में मधुरता आएगी, जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।घर का वातावरण भी शांतिपूर्ण रहेगा।पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। वृष राशि शुक्र आपकी राशि में वक्री हो रहा है। वृष शुक्र की स्वराशि है।इस दौरान आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है।इस दौरान आपको कई क्षेत्र में लाभ होगा और परिवार का भी सहयोग मिलेगा।पारिवारिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे। मिथुन राशि शुक्र का द्वादश भाव में होना आपके लिए शुभ हो सकता है।इस दौरान आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी।यह वक्री पारिवारिक जीवन के लिए काफी शुभ है।जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे। कन्या राशि शुक्र का आपके नवम भाव में होना शुभ है।इस दौरान आपके भाग्य में वृद्धि होने की संभावना है।गुरुजनों का सम्मान प्राप्त होगा।पारिवारिक मतभेद दूर होंगे। मकर राशि शुक्र का पंचम भाव में होना आपके प्रेम जीवन में ताजगी भरेगा।इस दौरान अपनी भावनाओं पर काबू रखें।इस दौरान आपको संतान की तरफ से लाभ होगा।जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने से रिश्ते में मधुरता आएगी।पारिवारिक सुख का अनुभव करेंगे। कुंभ राशि इस दौरान आपके घर में खुशियां आ सकती है।घर के परिजनों में एकता और भाईचारा व प्रेम का भाव बढ़ेगा।माता जी की सेहत दुरुस्त होगी।प्रेम जीवन में सुख का अनुभव करेंगे।पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com शुक्र के वक्री होने से इन राशियों को रहना होगा सावधान, हो सकता है नुकसान ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com शुक्र ग्रह को प्रेम, कला, सौंदर्य, ऐश्वर्य आदि का कारक माना जाता है। बुधवार, 13 मई से शुक्र वक्री होने जा रहे हैं यानी इस दिन से शुक्र की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी। शुक्र 25 जून 2020 तक वक्री रहेंगे। शुक्र के वक्री होने से कुछ राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आइए, आज जानते हैं उन राशियों के बारे में जिनको शुक्र की उल्टी चाल से सावधान रहने की आवश्यकता है... सिंह राशि इस दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए धन संभालकर खर्च करें। वरना आपका आर्थिक बजट गड़बड़ा सकता है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतना आपके लिए जरूरी है। तुला राशि शुक्र वक्री के प्रभाव से आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको धन अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं आ सकती हैं। धनु राशि अपनी सेहत का ख्याल रखें। शत्रु आपके ऊपर हावी होंगे। उनकी चाल से बचें। कार्यक्षेत्र के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय होगा। इस समय आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मीन राशि इस दौरान आपको अपने आत्मबल को मजबूत करने की आवश्यकता होगी। मन में किसी तरह का नकारात्मक विचार न लाएं। छोटे भाई-बहनों के साथ किसी तरह का विवाद हो सकता है। इस समय सबके साथ प्रेमपूर्वक रहने में ही भलाई है। जानिए उन राशियों के बारे में जिन्हें शुक्र के वक्री होने से मिलेजुले परिणाम मिलेंगे.... ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com कर्क राशि शुक्र का वक्री आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है। व्यापार से अच्छी खबर मिल सकती है।हालांकि इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। खासकर यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं तो।   वृश्चिक राशि आपके दांपत्य जीवन में वक्री शुक्र खुशियां लेकर आएगा। जीवनसाथी से रिश्ते मधुर होंगे। सरकार द्वारा आपको लाभ होगा।निवेश से अभी दूर रहें। यह समय निवेश के लिए सही नहीं है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com