बाहरी हवा और टोने-टोटके से बचने के लिए धारण करें ये रत्न
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
बाहरी हवा और टोने-टोटके से बचने के लिए धारण करें ये रत्न
बाहरी हवा और टोने-टोटके से बचने के लिए धारण करें ये रत्न
शास्त्रों में बहुत से रत्नों का उल्लेख मिलता है सुलेमानी हकीक भी उनमें शामिल है । सुलेमानी हकीक को चमत्कारी रत्न कहा गया है, इसे सुलेमानी रत्न का नाम दिया गया है। यह रत्न एक ऐसा रत्न है जो तीन ग्रहों शनि, राहु और केतु के दोषों को दूर करता है इसके अतिरिक्त यदि आप पर कोई तंत्र मंत्र क्रिया जादू-टोना किया गया है तो यह उसके प्रभाव को भी खत्म करता है। प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक औरा होता है, जिसमें सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है। जिस व्यक्ति के औरा में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है उसके साथ कई परेशानियां आती हैं। अधिकांश लोगों ने अपने जीवन में महसूस किया होगा कि उनका मन बिना कारण उदास हो रहा है। बिना कोई बात के मन में घबराहट और डर बना हुआ है। किसी काम में मन नहीं लग रहा है या अक्सर बीमारी और मानसिक तनाव रहता है।
hakik
सुलेमानी हकीक पहनने के लाभों के बारे में जानते है
1. जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं। उन्हें सुलेमानी हकीक पहनना चाहिए। यह शारीरिक दुर्बलता को दूर करके शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार आता है।
2. जिसकी कुंडली में शनि, राहु या केतु बुरे प्रभाव दे रहा है, उनके लिए सुलेमानी कमाल का पत्थर है। इससे उनके कार्य में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी।
3. माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर टोना-टोटका या भूत-प्रेत का साया हो तो यह पत्थर धारण करवाना चाहिए।
4. बुरी नजर को दूर करने में इस पत्थर का कोई सानी नहीं। सिर्फ बुरी नजर ही नहीं यदि व्यापार में दिक्कत आ रही है तो उन्हें सुलेमानी हकीक पहनना चाहिए। 5. यदि धन का संचय नहीं हो पा रहा है और आय से अधिक खर्च हो रहा है तो यह पत्थर काफी फायदेमंद हो सकता है।
6. जिन लोगों को अपने घर में अजीब से अनुभव हो। किसी बाहरी हवा आदि होने का एहसास हो उन्हें यह पत्थर अपने घर में रखना चाहिए।
7. यह पत्थर व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, जिससे उसके आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होती है।
8. सुलेमानी पत्थर हृदय, किडनी और आंखों को मजबूत बनाता है। इनसे संबंधित रोग भी दूर करता है।
9. जिन्हे नींद नहीं आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो सुलेमानी पत्थर पहनें।
10. मानसिक तनाव दूर करने और मस्तिष्क संबंधी रोगों में सुलेमानी पत्थर कारगर है।
hakik
सुलेमानी रत्न को धारण करने की विधि
1. सुलेमानी हकीक शनिवार के दिन कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है।
2. इसको कच्ची लस्सी या फिर गोमूत्र से धो कर धारण करना चाहिए।
3. इसको मध्यमा उंगली में धारण करें।
4. इसको चांदी की अंगूठी में धारण करें व सीधे हाथ में धारण करें।
5. अगर आप उंगली में धारण नहीं करना चाहते है तो चांदी के लॉकेट में गले में भी धारण कर सकते है।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
|
|