सिद्धि विनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर की प्रस्तुति
❄️❄️❄️❄️❄️❄️
astroexpertsolutions.com
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 08 7711
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
*सावधान राहु का वर्ष है*
👿👿👿👿👿👿👿
👾👾👾👾👾👾
आज भारत ही नहीं विश्व में कोराना की समस्या आई हुई है। हर देश जो आंकड़े बता रहा उससे कई गुना इंसान मर रहे हैं। सबसे बड़ी विडम्बना ये है कि जो मर गया उसको भी आप छू तक नहीं सकते ना ही आप उसके अंतिम संस्कार को विधिवत पूर्ण कर सकते। बस अस्पताल से आपको एक सूचना आयगी की आपका रिश्तेदार मर गया। चन्द लोग श्मशान जाओ। और आधे घंटे में खेल ख़तम।
कितनी दर्दनाक मृत्यु का सामना करना पड़ रहा है दुनिया को। आप चाह कर भी किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा नहीं पा रहे। वहा भी मात्र 20 लोगो की सीमित दायरा बना दिया गया है।
हर इंसान सोच रहा की ऐसा क्या और क्यों हो रहा। तो ये बात तो तय है कि प्रकृति अपना बदला ले रही है। याने जो हमने मुक जानवरो पर अत्याचार किए उसका बदला, जो हमने पेड़ पौधे नष्ट किए उसका बदला, सभी अत्याचारों का बदला इस महामारी के रूप में ले रही है।
अब हम आते इस वर्ष पर ये वर्ष 2020 है याने इसका जोड़ 4 आता है। अंक शास्त्र अनुसार 4 अंक का स्वामी राहु ग्रह होता है।
अब यहां में राहु की शक्ति का परिचय भी करवा देता हूं राहु के मंत्र में ही लिखा है चंद्र आदित्य विमर्द नम याने जो सूर्य और चन्द्र को भी निगल जाता ।
यदि आपके सिर से लेकर गले तक किसी भी प्रकार की गंदगी या खार एकत्रित है तो आप पर राहु का प्रकोप हो सकता है, कोराना बीमारी का इंफेक्शन भी गले पर अधिक होता है।
राहु पूरी तरह से नकारात्मक ग्रह होता है और नुकसान ही पहुंचाता है. ये छाया की तरह हर ग्रह के प्रभाव को कमजोर कर देता है. ये जीवन के जिस भाग पर असर डालता है उसमें विचित्र तरह की समस्या हो जाती है.
अब एक बात और बता दूं कि राहु वायरस फैलाने का कार्य तो करता साथ ही बुरी आदतों में भी इंसान को धकेल देता। इसका उदाहरण की आज भारत के मन्दिर बन्द और मदिरालय पर भीड़ लगी है।
आप सचेत हो जाए ये साल नई नई समस्या और अनजानी बीमारी को लेकर आयेगा। हम राहु प्रकोप से समभलेगे तो नहीं परन्तु बच जरूर सकते है।
💐💐💐💐💐💐💐
|
|