astroexpertsolutions.com की प्रस्तुति
🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕
क्या आप धार्मिक यात्रा पर
जाते समय इन नियमो का
पालन करते हो❓
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 877 11
💐💐💐💐💐💐
तीर्थ यात्रा में ध्यान रखने योग्य बाते
तीर्थ यात्रा को कभी भी पर्यटन स्थल के रूप में ना देखे , यह मोज मस्ती की जगह नही है , मन शुद्ध और विचार दैविक होना अनिवार्य है |
तीर्थ क्षेत्र में जाने पर मनुष्य को स्नान, दान, जप आदि करना चाहिए। अन्यथा वह रोग एवं दोष का भागी होता है।
अन्यत्र हिकृतं पापं तीर्थ मासाद्य नश्यति।
तीर्थेषु यत्कृतं पापं वज्रलेपो भविष्यति।
इस श्लोक का अर्थ यह है कि किसी अन्य स्थान पर किया हुआ पाप तीर्थ यात्रा में पूजा पाठ से नष्ट हो जाता है, लेकिन यदि पाप तीर्थस्थली में किया गया है तो उसका पाप कभी नष्ट नहीं हो पायेगा । अत: तीर्थ यात्रा में पापो से बचकर सिर्फ धार्मिक कार्य करे और मन को प्रभु में लगादे |
जो पुत्र या पुत्री अपने माता पिता को तीर्थ यात्रा करवाती है वो बहूत पुण्य प्राप्त करते है |
जो व्यक्ति दूसरों के धन से तीर्थ यात्रा करता है, उसे पुण्य का सोलहवां भाग प्राप्त होता है। और उससे ज्यादा जो आपको तीर्थ करवा रहे है उन्हें पुण्य प्राप्त होता है |
जो व्यक्ति किसी दूसरे कार्य से तीर्थ में जाता है तो व्यक्ति को तीर्थ जाने का आधा पुण्य फल प्राप्त होता है।
अत: तीर्थ यात्रा का पूर्ण सुख और लाभ इसे प्राथमिक कार्य मानकर ही पाया जा सकता है |
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा सिद्धि विनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव khand-2 गोमती नगर एवं वेद राज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94 5087 711 92 357 2299 6 🛕astroexpertsolutions.com
|
|