सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति 🎊astroexpertsolutions.com
🌿🌱🌿🌱🌿🌱🌿🌱
क्या आपको अपनी कीमत पता हैं
🍂🙌🏼🍂🙌🏼🍂🙌🏼🍂🙌🏼🍂
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711
दोस्तों,
जब हम किसी दोस्त,रिश्तेदार,करीबी,पड़ोसी आदि जो करोड़पति बन गया हैं, देखते हैं तो अपने आप को कमजोर समझने लगते हैं, कई बार अपनी किस्मत,और कई बार भगवान और अपने आप को कोसने लगते हैं ।
हम सबका आकलन कर लेते हैं, पर कभी हमने अपने आप का आंकलन कभी नही किया ।ईश्वर की
अनुपम भेंट हैं हम, हम सिर्फ करोड़पति तक ही नही, अरब, खरबपति से ज्यादा कीमती हैं । हम सिर्फ दुसरो से अपनी तुलना करते हैं, कभी अपने आप से अपनी तुलना करे।
एक हीरे की कद्र कोई लुहार,मोची,धोबी नही बता सकता , उसकी कीमत सुनार ही बता सकता हैं। यदि आप अपनी कीमत नही जान पा रहे हैं, या आपको कोई कमजोर, गरीब समझ रहा हैं, तो आप किसी अनजान के पास गए और उसे आपकी कीमत का अंदाजा नही हैं ।
यदि आप अपने आप को कमजोर समझते रहे तो एक दिन आप अपनी छवि अपनी ही नजरो मे खो दोगे, जब हम अपनी नजरो मे गिर जाते हैं तो उससे कमजोर, लाचार, गरीब कोई दुसरा नही होता ।
आइये आपको अपने आप से जगाता हूँ । इस कहानी से आपको आपकी कीमत पता चलेगी।
एक आदमी ने भगवान बुद्ध से पुछा
- जीवन का मूल्य क्या है…?
भगवान बुद्ध ने उसे एक पत्थर दिया और कहा जा और इस पत्थर का मूल्य पता करके आ लेकिन ध्यान रखना पत्थर को बेचना नही है I
वह आदमी पत्थर को बाजार मे एक संतरे वाले के पास लेकर गया और बोला इसकी कीमत क्या है...?
संतरे वाला चमकीले पत्थर को देख कर बोला "12 संतरे लेजा और इसे
मुझे दे जा....
आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले पत्थर को देखा और कहा एक बोरी आलू ले जा और इस पत्थर को मेरे पास छोड़ जा....
आगे एक सोना बेचने वाले के पास गया उसे पत्थर दिखाया सुनार उस चमकीले पत्थर को देखकर बोला "50 लाख मे बेच दे....
उसने मना कर दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह दूँगा तुझे....
उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू ने इसे बेचने से मना किया है....
आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया उसे पत्थर दिखाया l
जौहरी ने जब उस बेसकीमती रुबी को देखा तो पहले उसने रुबी के पास एक लाल कपडा बिछाया फिर उस बेसकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई माथा टेका l
फिर जौहरी बोला कहा से लाया है ये बेसकीमती रुबी...?
सारी कायनात सारी दुनिया को बेचकर भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती ये तो बेशकीमती है l
वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे बुद्ध के पास आया l
अपनी आप बिती बताई और बोला अब बताओ भगवान मानवीय जीवन का मूल्य क्या है...?
बुद्ध बोले - संतरे वाले को दिखाया उसने इसकी कीमत "12 संतरे" की बताई l
सब्जी वाले के पास गया उसने इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l
आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l और जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l
अब ऐसा ही मानवीय मूल्य का भी है l
तू बेशक हीरा है..लेकिन सामने वाला तेरी कीमत अपनी औकात - अपनी जानकारी - अपनी हैसियत से लगाएगा।
घबराओ मत दुनिया में तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।
अपनी कद्र कीजिये, जो आपको कमजोर,गरीब,लाचार समझ रहे हैं वो सब अंधे हैं । आप यकीनन वो कीमती हीरा हो जो कोई पहचान नही पा रहा ।
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 877 11 एवं 9235 7 22996
astroexpertsolutions.com
🌿🌱🎊🌱🎊🌱🎊🌱🎊
|
|