वैशाख पूर्णिमा पर करें राशिनुसार पूजन
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11
जिन जातकों का विवाह नहीं हो पा रहा है, वह वैशाख पूर्णिमा के दिन अपनी राशिनुसार निम्न उपाय करें।
मेष-
मेष राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह नर्मदा स्नान करें एवं रूद्र भगवान का पूजन व अभिषेक करें। यदि खुद न कर सके तो किसी पंडित से कराएं एवं स्वयं शिवाष्टक का पाठ करें।
वृषभ-
वृषभ राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह कावेरी के जल से स्नान करें एवं विष्णुजी के सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मिथुन-
मिथुन राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह किसी ब्राह्मण जोड़े को भोजन कराएं एवं उनका पूजन कर आशीर्वाद लें। फिर शाम को गंगा (देवी) की स्तुति करें।
कर्क-
कर्क राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह क्षिप्रा स्नान करें एवं मां दुर्गा के बत्तीस नामों का पाठ करें। यह न कर पाएं तो सिर्फ देवी के दर्शन कर लाल गुलाब का फूल चढ़ा दें।
सिंह-
सिंह राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह अपने स्नान के जल में देवदार डालकर स्नान करें एवं गौरी का पूजन करें।
कन्या-
कन्या राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह स्नान में किसी भी तीर्थ का जल मिलाएं एवं किसी भिखारी स्त्री को भरपेट भोजन अपने हाथ से परोस कर खिलाएं।
तुला-
तुला राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह किसी कन्या का पूजन करें एवं उसको वस्त्र का दान दें। कन्या पूजन के समय भगवती गौरी का स्मरण करें।
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह स्नान के जल में शरफोक डालकर स्नान करें एवं गणेशजी के दर्शन करके गणेश चालीसा का पाठ करें।
धनु-
धनु राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह गणेश-गौरी (पैसे व सुपारी की बनाकर) का पूजन कर गणपति अथर्वशीष एवं श्री सूक्तम के द्वारा पंडित से अभिषेक कराएं।
मकर-
मकर राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह स्नान के जल में नागरमोथा एवं गंगा जल मिलाएं। पूजन में शिवाष्टक का पाठ करें।
कुंभ-
कुंभ राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह विष्णुजी का पूजन करें एवं लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें।
मीन-
मीन राशि वाले अविवाहित जातक वैशाख पूर्णिमा पर सुबह स्नान में गंगा जल मिलाएं एवं गुरु और कन्या का पूजन करें। साथ ही उनको भोजन भी कराएं।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11
|
|