मात्र 7 उपाय, मंगल ग्रह को सौम्य बनाए, अवश्य आजमाएं
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11* ालीसा एवं श्री नवग्रह शांति विधान करके अपना सौभाग्य जगा सकते हैं। मंगल अशुभ अथवा कमजोर हो तो हनुमान जी की पूजा,हनुमान चालीसा,सुंदरकांड का पाठ,बजरंग बाण लाभदायक होता है। मंगल के कारण विवाह बाधा हो तो मंगल चंडिका स्तोत्र का पाठ लाभ देता है।
उपाय
1॰ लाल कपड़े में सौंफ बांधकर अपने शयनकक्ष में रखें। चौमुखा दीप जलाएं।
2॰ मंगल प्रभावित व्यक्ति अपने घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाएं।
3॰ प्रियजनों को मिष्ठान्न का सेवन कराने से भी मंगल शुभ बनता है।
4॰ लाल वस्त्र में दो मुठ्ठी मसूर की दाल बांधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करें।
5॰ मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर लिकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
6॰ बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं।
7॰ अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11*
|
|