मां बगलामुखी जयंती 1 मई को : आकाश-पाताल और 10 दिशाओं से रक्षा करेगा विशेष कवच मंत्र
astroexpertsolution.com
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11
इस दिन को मां पीतांबरा जयंती के नाम से भी जाना जाता है।
मां बगलामुखी जयंती के अतिरिक्त भी प्रतिदिन प्रस्तुत मंत्र का जाप करने से आपकी आकाश-पाताल व दसों दिशाओं से रक्षा होती है, संसार में कोई आपको हानि नहीं पहुंचा सकता।
ॐ हां हां हां ह्लीं बज्र कवचाय हुम
देवी मां को पान मिठाई फल सहित पंचमेवा अर्पित करें
छोटी छोटी कन्याओं को प्रसाद व दक्षिणा दें
रुद्राक्ष की माला से 1 माला का मंत्र जप करें
मंत्र जाप के समय पूर्व की ओर मुख रखें
ये स्तम्भन की देवी भी हैं। सारे ब्रह्मांड की शक्ति मिलकर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। शत्रु नाश, वाक सिद्धि, वाद-विवाद में विजय के लिए देवी बगलामुखी की उपासना की जाती है।
मां बगलामुखी मंत्र :-
'ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलम बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।'
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11
astroexpertsolution.com
|
|