शनिदेव के कल्याणकारी उपाय :- Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415087711--9235722996 सभी राशियों के लिये शनि देव को शांत और प्रसन्न करने के लिए के ११ उपाय इस प्रकार से है आशा करता हूँ की जिस भाई-बहन की कुंडली में शनिदेव के साढ़े सत्ती या शनि महादशा चल रही हो उनके लिए कल्याणकारी होगी ,उपाय इस प्रकार से है — ॐ शनैश्वराय नमः॥,ॐ शनैश्वराय नमः॥,ॐ शनैश्वराय नमः॥ १- शनिवार को हनुमान मन्दिर में पूजा उपासना कर तथा प्रसाद चढायें. शनि देव को शांत करने के लिए वेदों में प्रायः हनुमान जी की पूजा बताए गई है , अगर इन्शान हनुमान जी की पूजा करे तो शनि अपने आप ही शांत रहता है २-शनिवार को सरसों के तेल में अपनी छाया देख कर दान करना चाहिए ३ -मध्यमा अंगूली में काले घोडे की नाल का छल्ला धारण करें. ४- घर में पूजा स्थान में पारद शिवलिंग रखें. तथा उसके सामने प्रतिदिन महामृ्त्त्युंजय मंत्र का जाप कर्रें. ५- स्वास्तिक अथवा अन्य मांगलिक चिन्ह घर के मुख्य द्वार पर लगायें. ६- शनि स्तोत्र का प्रतिदिन श्रद्धापूर्वक जाप करें. ७- काले घोडे की नाल की अंगूठी शनिवार को मध्यमा अंगुळी में धारण करें. ८ – प्रतिदिन शनि महा मंत्र का जाप करने से घर में सुख शांति रहती है और शनि देव सभी मनोरथ को पूरा करते है मंगलमय वातावरण बना रहता है , ९- शनिवार के दिन नारियल अथवा बादाम को जल प्रवाह करें. १०- शनिवार को साबुत उडद किसी भिखारी को दान करें.या पक्षियों को ( कौए ) खाने के लिए डाले।