प्रेत बाधा को दूर करें Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra〰️〰️〰️🌷9415087711--9235722996〰️〰️〰️ प्रेतिक बाधाओं से अनेक कार्य रुक जाते हैं, घर में कोई बीमार पड़ सकता है। बने हुए कार्य बिगड़ जाते हैं। ये अदृश्य शक्तियां कमजोर इच्छा शक्ति वालों को ज्यादा परेशान करती हैं। इनसे बचने व दूर भगाने का बहुत ही सरल घरेलू उपाय है। 👉लहसुन के तेल में हींग मिला दें। दो बूंद नाक में डालें। इससे प्रेत बाधा दूर होगी। 👉नीम का पत्ता, हींग, सरसों, सांप की केचुली की धूनी देने से भी ऊपरी बाधा दूर भागती है। 👉रविवार को काले धतूर की जड़ हाथ में बांधने से अदृश्य शक्तियों के प्रकोप से छुटकारा मिलता है। 👉गायत्री मंत्र का जप करें। हनुमान जी की उपासना करें। गंगाजल में तुलसी का पत्ता व काली मिर्च का चूर्ण डालकर घर में छिड़कें तो ऊपरी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। 👉 नज़र दोष के लिए राम रक्षा कवच या रामवचन कवच का पाठ रामबाण इलाज है।