जय श्री राधेकृष्णा जी।
✍️ Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra✍️ 9415 087 711 923 5722 996✍️
जन्म कुंडली में निम्न योग होने पर चुनाव में विजय एवं महत्वपूर्ण पद प्राप्त होता है ।
1 - सिंहासन योग - यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में सभी ग्रह द्वितीय , तृतीय , षष्टम , अष्टम , एवं द्वारदश भाव में स्थित हों तो यह योग बनता है । इस योग वाला जातक राजसिंहासन को प्राप्त करता है ।
2 - महासागर योग - यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में केंद्र में शुभ ग्रह 3, 6, 11 भाव में पाप ग्रह हो तो जातक राज्यपाल , राजदूत , आदि पदाधिकारी होता है लेकिन किसी लम्बी बीमारी से ग्रसित रहता है । पाप ग्रह से दृष्ट न होकर गुरु केंद्र में सभी प्रकार से सुखी रखता है ।
3 - गजकेसरी योग - यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में लग्न अथवा चन्द्र से यदि गुरु केंद्र में हो और केवल शुभ ग्रहों से दृष्ट या युत हो तथा गुरु अस्त , नीच एवं शत्रु राशि का न हो तो गजकेसरी योग होता है । इस योग वाला जातक प्रबल राजयोग वाला होता है ।
4 - राजहंस योग - यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में समस्त ग्रह विषम राशियों में होने पर जातक सुखी तथा राज्य में उच्च पद प्राप्त करता है ।
5 - श्रीनाथ योग - उच्चराशिस्थ सप्तमेश दशम में और दशमेश नवम भाव में होने पर विधायक , सांसद व मंत्री पद आदि योग बनाता है ।
6 - शंख योग - यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में दशमेश चरराशि में और भाग्येश बली होने पर मंत्री अथवा मुख्यमंत्री पद की प्राप्ति करवाता है ।
|
|