ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र
❄️ 94150 87711 ❄️❄️❄️❄️❄️❄️
astroexpertsolutions.com
आज की जिज्ञासा
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
कृपया श्रीफल या नारियल किस किस कार्य में आता है। क्या भगवान को अर्पित कर प्रसाद खाने या इसके अलावा कोई और कार्य में भी आता है।
समाधान
💎💎💎💎💎💎
नारियल का प्रयोग ईश्वर को अर्पित करने तक ही नहीं वरना तंत्र विद्या से लेकर जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या को दूर करने में भी किया जाता है।
आइए कुछ प्रयोग जानिए।
शास्त्रों के अनुसार जब देवी देवता आपसे रुष्ट या अप्रसन्न होते हैं तब आपको कार्य में सफलता प्राप्त नहीं हो पाती। इसके अलावा कुण्डली में यदि कोई ग्रह दोष हो तब भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार परिस्थितियों से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जो कि निश्चित रूप से लाभदायक ही हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय ये है कि एक नारियल पानी में बहा दिया जाए।
किसी भी पवित्र बहती नदी के किनारे एक नारियल लेकर जाएं। किनारे पर पहुंचकर अपना नाम और गौत्र बोलें।
इसके साथ ही प्रार्थना करें कि आपकी समस्याएं दूर हो जाएं अब नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें। इसके तुरंत बाद वहां से घर लौट आएं। नदी किनारे से लौटते समय ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें। अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा।
इस प्रकार नारियल नदी में बहाने से निश्चित ही आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। बिगड़े कार्य बनने लगेंगे। भाग्य का साथ मिलने लगेगा, दुर्भाग्य का नाश होगा। इसके अलावा ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार अधार्मिक कृत्यों से खुद को दूर रखें और किसी का मन न दुखाएं।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि कुछ अशुभ होने वाला है, बल्कि इसका मतलब यह होता है कि भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया है, इसीलिए वो अंदर से पूरा सूख गया है। इसे मनोकामना पूर्ण होने का संकेत भी माना जाता है। वहीं यदि नारियल फोड़ते समय सही निकले तो उसे सभी के बीच बांट देना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना गया है।
🥥🥥🥥🥥🥥🥥🥥
यदि बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा हो तो बृहस्पतिवार के दिन एक श्रीफल सवा मीटर पीले कपड़े में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति पर चढ़ा दें। इस उपाय को करते ही शुभ् फल मिलने लगेंगे।
आप पड़ रहें है नारियल के विशेष प्रयोग ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र से सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र से
astroexpertsolutions.com
बीमारी या बलाओं से बचने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन एक पानी वाला नारियल लेकर उसे संबंधित व्यक्ति के ऊपर से 21 बार वार लें। इसके बाद उस नारियल को किसी देवस्थान में चढा दें। साथ ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और उन्हें चोला चढाएं।
🥥🥥🥥🥥🥥🥥🥥
ऋण उतारने के लिए : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।
🥥🥥🥥🥥🥥🥥🥥
धन संचय के लिए : यदि रुपया टिक नहीं पा रहा हो या सेविंग नहीं हो पा रही हो तो परिवार आर्थिक संकट में घिर जाता है। ऐसे में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में एक जटावाला नारियल, गुलाब, कमल पुष्प माला, सवा मीटर गुलाबी, सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिष्ठान्न एक जोड़ा जनेऊ के साथ माता को अर्पित करें। इसके पश्चात मां की कपूर व देसी घी से आरती उतारें तथा श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
🥥🥥🥥🥥🥥🥥🥥
अब आइए एक खास और आखरी प्रयोग जो घर की गम्भीर समस्या को दूर करेगा प्रयोग बता रहा हूं। प्रभु ने चाहा तो आपकी 50 प्रतिशत समस्या एक बार प्रयोग करने से दूर हो जाएगी।
🥥🥥🥥🥥🥥🥥🥥
एक बिना पानी वाला नारियल (सुखा नारियल ) जिसे हिलाने पर आवाज़ आती हो, घर पर ले आये | अब आपके आस -पास या थोड़ी दूर कोई सिद्ध स्थान हो वहां से थोड़ी सी मिटटी ले आयें | (सिद्ध स्थान – ऐसा स्थान जहाँ लोगों की मान्यता हो और जहाँ मनोकामनाएं पूर्ण होती हो ) अब इस मिटटी को एक कागज़ पर रखकर इस पर नारियल को स्थापित कर दे | अब कम से कम 7 दिन तक इस नारियल के सामने अगरबत्ती लगाये और मन ही मन ऐसा सोचे कि मेरे घर की सारी बाधाएं इस नारियल में समा जाएँ |
7 दिन बाद आप उस सिद्ध स्थान पर जाएँ , वहां जाने से पहले आप उस नारियल को परिवार के सभी सदस्यों के उपर से वार ले | और अब घर के मुख्य दरवाजे पर जा कर , दरवाजे के एक तरफ वाली दीवार से नारियल को स्पर्श कर पूरे घर में दीवार से स्पर्श करते हुए दरवाजे के दूसरी तरफ तक स्पर्श कराते हुए ले आये | इस बीच स्पर्श में शौचालय और बाथरूम छोड़ दे |
इस प्रकार करने के पश्चात आप किसी भी प्रकार का विलम्ब न करें और सिद्ध स्थान पर इस नारियल और मिटटी को ले जाये | सिद्ध स्थान के आस -पास पहले मिट्टी को गिरा दे और अब इस नारियल को वहां पर चढ़ा दे और मन ही मन सिद्ध स्थान की शक्ति से प्रार्थना करें – हे देव मै अपने घर की सभी बाधाएं इस नारियल द्वारा यहाँ छोड़ कर जा रहा हूँ |
इस प्रकार यह क्रिया करने से सिद्ध स्थान की शक्तियां अपना प्रभाव दिखाना आरम्भ कर देती है और आपके घर से सभी बाधाएं – पीडाएं अपने आप दूर होने लग जाती है |
|
|