सोमवार के दिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए जरूर करें ये उपाय _ज्योतिषाचार्य_ डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव_ astroexpertsolution.com सोमवार का दिन भगवान शिव को बेहद प्रिय है इसलिए इस दिन शिव की आराधना में सोमवार व्रत रखा जाता है। इस सोमवार को सोम प्रदोष व्रत भी है। इस कारण धार्मिक रूप से यह सोमवार और भी खास हो जाता है। सोमवार के दिन शिव आराधना से जुड़े उपाय बेहद लाभकारी होते हैं। इससे उपाय करने वाले व्यक्ति को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं सोमवार के दिन शिव आराधना के लिए क्या उपाय करने चाहिए। शिव आराधना का दिन है सोमवार अगर सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मन की सारी मुरादें जरूर पूरी हो जाती हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें। महादेव को प्रिय हैं ये चीजें भोले नाथ को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं। महादेव के लिए ये बेहद ही प्रिय वस्तु होती हैं। इन्हें चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं शिवजी को लगाएं भोग सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करें और प्रसाद का वितरण करें सोमवार के दिन जरुर करें इस मंत्र का जाप सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव