बारह भाव के चंद्र के उपाय 🌹ज्योतिष और समाधान 🌹 १. प्रथम भाव :- ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 प्रथम भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय 1:- वट बृक्ष की जड़ में पानी डालें. 2:- चारपाई के चारो पायो पर चांदी की कीले लगाऎं 3:-शरीर पर चाँदी धारण करें. 4:-व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए। रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए। 5:-पूर्णिमा के दिन शिव जी को खीर का भोग लगाएँ, २. द्वितीय भाव :- द्वितीय भाव में स्थित चन्द्रमा के उपाय 1:- मकान की नीव में चॉदी दबाएं. 2:- माता का आशीर्वाद लें. ३. तृतीय भाव :- तृतीय भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- चांदी का कडा धारण करें. 2: पानी ,दूध, चावल का दान करे़ ४. चतुर्थ भाव :- चतुर्थ भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- चांदी, चावल व दूध का कारोबार न करें. 2:- माता से चांदी लेकर अपने पास रखे व माता से आशिर्वाद लें. 3:-घर में किसी भी स्थान पर पानी का जमाव न होनें पाए। ५. पचंम भाव:- पचंम भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- ब्रह्मचर्य का पालन करें. 2:- बेईमानी और लालच ना करें, झूठ बोलने से परहेज करें. 3:-11 सोमवार नियमित रूप से 9 कन्यावों को खीर का प्रसाद दें। 4:- सोमवार को सफेद कपडे में चावल, मिशरी बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें. ६. छटे भाव :- छटे भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- श्मशान में पानी की टंकी या हैण्डपम्प लगवाएं. 2:- चांदी का चोकोर टुकडा़ अपने पास रखें. 3:- रात के समय दूध ना पीयें. 4:- माता -सास की सेवा करें. ७. सप्तम भाव :- सप्तम भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- पानी और दूध का व्यापार न करें. 2:- माता को दुख ना पहुचाये. ८. अष्टम भाव :- अष्टम भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- श्मशान के नल से पानी लाकर घर मे रखें. 2:- छल-कपट से परहेज करें. 3:- बडे़-बूढो का आशीर्वाद लेते रहें. 4:- श्राद्ध पर्व मनाते रहे. 5:- कुएं के उपर मकान न बनाएं. 6:- मन्दिर में चने की दाल चढायें. 7:- व्यभिचार से दूर रहे. ९. नवम भाव :- नवम भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- धर्म स्थान में दूध और चावल का दान करे 2:- मन्दिर में दर्शन हेतु जाएं. 3:-बुजुर्ग स्त्रियों से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। १०. दशम भाव :- दशम भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- रात के समय दूध का सेवन न करें. 2:- मुफ्त में दवाई बांटें. 3:- समुद्र, वर्षा या नदी का पानी घर में रखें. ११. एकादश भाव :- एकादश भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- भैरव मंदिर में दूध चढायें. 2:- सोने की सलाई गरम करके उसको दूध में ठण्डा करके उस दूध को पियें. 3:- दूध का दान करें. १२. द्वादश भाव :- द्वादश भाव में स्थित चन्दमा के उपाय 1:- वर्षा का पानी घर में रखें. 2:- धर्म स्थान या मन्दिर में नियमित सर झुकाए . * क्या न करें :- ज्योतिषशास्त्र में जो उपाय बताए गये हैं उसके अनुसार चन्द्रमा कमज़ोर अथवा पीड़ित होने पर व्यक्ति को रात्रि में दूध नहीं पीना चाहिए. सफ़ेद वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए और चन्द्रमा से सम्बन्धित रत्न नहीं पहनना चाहिए. जब चन्द्र की दशा में अशुभ फल प्राप्त हो तो चन्द्रमा के मन्त्रों का जाप करे या जाप कराये चन्द्रमाँ का बीज मंत्र है :- ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम: * चन्द्रमाँ का वैदिक मंत्र है :-hu ॐ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसम्भवम । भाशिनं भवतया भाम्भार्मुकुट्भुशणम।। ” ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव khand-2 गोमती नगर लखनऊ 94150 87711 92357 22996