ईशान कोण में बने टाॅयलेट के दोष का निवारण कैसे करें
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 0877 119 235 722 996
यदि किसी भवन के ईशान कोण में टाॅयलेट बना हुआ है तो उसके परिणाम बहुत ही खराब आते हैं।
विशेष रूप से आर्थिक परेशानी होती है और गृह स्वामी दिवालिया भी हो सकता है। इसलिए जहाँ तक संभव हो इसे हटा दिया जाए तो ही ज्यादा बेहतर है।
लेकिन कुछ मामलों में अपरिहार्य कारणों से इसे हटाया जाना संभव नहीं होता है। ऐसी स्थिति में क्या किया जाए कि इस दोष का कुछ हद तक निवारण हो सके। इस संबंध में मैं यहाँ सम्मानित और सुविज्ञ पाठकों के हितार्थ संक्षिप्त जानकारी दूंगा।
जैसा कि मैं बता ही चुका हूँ कि पहला उपाय तो यही है कि इसे हटा दिया जाए।
तांबे की पट्टी जो कि 2 mm मोटी और 30 mm के लगभग चौड़ी हो, इस पट्टी को टाॅयलेट के उस हिस्से में जमीन में लगाए, जो हिस्सा घर की तरफ हो।
कम से कम एक किलो साबुत नमक की पोटली बना कर टाॅयलेट में रखें। इसको प्रत्येक माह बदलते रहें।
|
|