वास्तु टिप्स वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई चीजें ऐसी होती हैं जो वास्तु दोष से प्रभावित होती हैं और इससे व्यक्ति की तरक्की में बाधा आती है। ऐसे में अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए। 👉 अगर तुलसी का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगा हो तो व्यक्ति को आर्थिक रूप से लाभ होता है। साथ ही मानसिक और शारीरिक लाभ भी होता है। 👉 घर में अगर शीशा पश्चिम दिशा या दक्षिण दिशा में लगा हो तो इसे तुरंत हटा लें। इससे व्यक्ति या घर की प्रगति में बाधा आती है। 👉 वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी चलते हुए गहनों को नहीं पहनना चाहिए। इससे तरक्की में बाधा आती है। 👉 घर के चारों तरफ अगर खुली जगह हो तो घर में धन और वैभव की बरकत रहती है। 👉 घर की ऊंचाई की भी वास्तु शास्त्र में महत्ता है। यह दक्षिण और पश्चिम भाग में ज्यादा और उत्तर और पूर्व भाग में कम होनी चाहिए। इससे व्यक्ति को काम में सफलता हासिल होती है। 👉 घर का कूड़ेदान या कचड़ा उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण दिशा में न रखें। इससे धन का नाश होता है। 👉 वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर नल से पानी टपक रहा है तो इससे व्यक्ति को आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही धन भी बेवजह खर्च होता है। 👉 अगर घर का रसोई घर आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) दिशा में हो तो बेहतर होता है। अगर पश्चिम दिशा में रसोई घर होता है तो धन का आगमन बेहतर होता है लेकिन बरकत नहीं रहती है। 👉 अगर घर में तिजोरी की दिशा सही हो तो आर्थिक जीवन बेहतर होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को दक्षिण की दिवार से सटाकर रखें। यह इस तरह रखें कि इसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे। 👉 वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किसी भी सीढ़ी के नीचे कबाड़ जमा नहीं होना चाहिए। इससे धन का नुकसान होता है। 👉 वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ चीजों को रखना अशुभ माना जाता है, जिसकी वजह से पर्स में पैसे नहीं रुकते. साथ ही खर्च भी बढ़ जाता है. 👉 वास्तु के अनुसार बहुत से लोग पुरानी रसीद, बिल भी पर्स में रखते हैं. इससे पर्स में धन का ठहराव कम हो जाता है. दरअसल, पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है, इसलिए किसी रसीद या कागज को पर्स में नहीं रखना चाहिए. 👉 वॉलेट या जेब में रखने वाले पर्स में लोहे की वस्तुएं जैसे चाकू, ब्लेड कभी भी ना रखें. इसके अलावा पर्स में दवाईयां रखना भी शुभ नहीं माना जाता. इससे जेब में पैसे नहीं रुकते 👉 पर्स कभी भी फटा हुआ या खराब अवस्था में नहीं होना चाहिए. फटा हुआ पर्स आर्थिक संकट को दर्शाता है. इसलिए पर्स फटे तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए. 👉 धन को सुव्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार घर में अगर सिक्के इधर-उधर पड़े रहते हैं तो कर्ज़ की समस्या बढ़ सकती है. 👉 पर्स में रखे सिक्कों की आवाज नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा मां लक्ष्मी की धन वर्षा करते हुए एक छोटी तस्वीर साथ रखने से पैसे में बरकत होती है.कोरोना काल के समय में जब घरों से निकलना सुरक्षित नहीं है हम आपके लिए घर व ऑफिस मैं बैठे-बैठे फोन पर आपकी जन्म पत्रिका वह हस्तरेखा फेस रीडिंग देखने की सुविधा ऑनलाइन वीडियो कॉल के द्वारा वास्तु विजिट की सुविधा शादी विवाह के गुण मिलान को अच्छे से देखने वह समझाने की सुविधा सभी प्रकार के मुहूर्त बताने की सुविधा पीडीएफ फाइल में आपके व्हाट्सएप पर आपकी 56 पेज की जन्मपत्रिका सीधा भेजने की सुविधा व पीडीएफ फाइल मैं शादी के मिलान भेजने की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं वह ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से आपके नाम से संकल्प लेकर हवन पूजा पाठ करवाने की ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं इसके लिए आप अपनी इच्छा अनुसार दक्षिणा मेरे पेटीएम नंबर या फोन पे नंबर9928594253 और गूगल पे नंबर9024346380 पर जमा कराकर कॉल कर सकते हैं पंडित विजय जलेश्वर महादेव मंदिर प्रताप नगर फिल्टर हाउस के पास जोधपुर राजस्थान जय श्री कृष्णा जय श्री राम हर हर महादेव काल हर कष्ट हर दुख हर दरिद्र हर हर हर महादेव हरहरे कृष्ण...! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌷🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻 पंडित विजय ज्योतिष व वास्तु विशेषज्ञ फोन पर फ्री सेवा निशुल्क दारिद्रय दहन स्त्रोत्र से अभिषेक रेकी स्पर्श चिकित्सा द्वारा शारीरिक मानसिक कष्टों का निवारण किया जाता है वह शनिवार के दिन शनि भगवान पर चढ़ाने के लिए तेल की फ्री सेवा दी जाती है सभी प्रकार की जन्मपत्रिका बनाई जाती है सभी प्रकार के कर्मकांड पूजा पाठ शादी विवाह सुंदरकांड का पाठ म्यूजिक वह बिना म्यूजिक व जागरण के प्रोग्राम करवाए जाते हैं सभी बीमारियों से संबंधित आयुर्वेदिक प्रोडक्ट भी उपलब्ध है संपर्क करें -9928594253 9024346380 8619076040 जलेश्वर महादेव मंदिर प्रताप नगर फिल्टर हाउस के पास जोधपुर विशेष गुरुवार शुक्रवार के दिन स्फटिक श्रीयंत्र पर संपुटित श्री सूक्त से निशुल्क अभिषेक करवाया जाता है jinko Fast Service chahiye Mere Paytm number9928594253 पर अपनी इच्छा अनुसार दक्षिणा जमा कराकर कॉल करें उनकी जन्मपत्रिका या हस्तरेखा वह प्रश्न कुंडली पहले देखी जाएगी