ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू महासभा 94150 87711 💥💥💥💥💥💥 क्या धन आपके पास नही रुक पा रहा क्या आप अधिक मेहनत करके भी भविष्य हेतु धन नही रख पाते? क्या आपके घर की बरकत खत्म हो गयी। इन उपायों को करे और घर खुशियों से भर ले। 🏵 धन वृद्धि के लिए लाल कपड़े में मोती शंख बांधकर तिजोरी में रखें इससे घर में बरकत होगी धन की वृद्धि होगी। 🏵 कुछ नोटों पर चंदन का इत्र लगाकर तिजोरी में रखें बरकत के रूप में घर में धन की कमी कभी नहीं रहेगी। 🌟अष्टमी अथवा नौमी अथवा चतुर्दशी े athva Shukla Paksh ke Shukrawar से घर मे श्री यंत्र और कुबेर यंत्र की स्थापना करे फिर नित्य पूजा करे। 💐 रात में एक गिलास दूध सिरहाने रखें सुबह उठकर उसे बबूल के वृक्ष में डाल दें आर्थिक स्थिति में सुधार होने लग जाएगा यह कार्य कम से कम 41 दिन अवश्य करें। 🕉💥एकाक्षी नारियल पूजा करके सिद्ध कराकर लाल वस्त्र में लपेटकर लक्ष्मी स्वरूप मानकर व्यापार स्थल के तिजोरी में रख दें धन आने में रुकावट दूर होगी। 🌿 सात मोर पंख लेकर उसमें गुलाब का इत्र लगाकर रेशमी वस्त्र में बांधकर तिजोरी का धन रखने के स्थान पर रख दें बरक्कत होना प्रारंभ हो जाएगी। 🌹 घर में जो झाड़ू लगाते हैं उस में काला धागा बांधकर झाड़ू लगाने के बाद छुपा के रख दे मां लक्ष्मी की कृपा आनी प्रारंभ हो जाएगी घर में धन की कमी नहीं रहेगी। ☸ सुबह ब्रह्म मुहूर्त में तीन झाड़ू चुपचाप किसी भी मंदिर में रख कर चले जाएं पीछे मुड़कर ना देखें व्यापार में घाटा बना धीरे-धीरे बंद हो जाएगा। ✡व्यापार स्थल में शुद्ध स्फटिक यापारद का श्री यंत्र या अष्टधातु सुमेरु श्री यंत्र स्थापित करें प्रतिदिन धूप दीप नैवेद्य से पूजा करें। ☮ व्यापार स्थल पर किसी ब्राह्मण द्वारा गोपाल सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ athva Vishnu Sahasranamam ka path अथवा श्री सूक्त कनकधारा स्तोत्र का पाठ नित्य करवाने से व्यापार में बरक्कत होती है धन-धान्य की स्थिति मजबूत होती है व्यापार वृद्धि की ओर बढ़ता है व्यापार में लाभ होता है। ♒शनिवार या मंगलवार को पीपल के 12 पत्ते तोड़ना सभी में सीताराम लिखें 11 पत्ते की माला बनाएं और एक पत्ते में सफेद बर्फी का भोग हनुमान जी को लगाएं एवं माला हनुमान जी को पहनाकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें सभी मनोकामनाएं पूर्ण होना प्रारंभ हो जाएंगी धन की कमी दूर होना प्रारंभ हो जाएगी 🧡लक्ष्मी प्राप्ति के लिए बिल्ली के नाल शुभ मुहूर्त में शुद्ध करवा कर अपने पास रखें धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी । 🌺घर में कछुआ यन्त्र रखे जो तांबे पीतल का हो। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा AVN Aacharya आकांक्षा श्रीवास्तव सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92357 22996 🐘🐘🐘🐘🐘🐘