सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति
🐒🐒🐒🐒🐒🐒
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
astroexpertsolutions.com
आज श्री हनुमान जी महाराज का जन्मदिन है हनुमान जयंती
🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒
जय श्री राम👏🏻
आज भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव है। आपको बता दूं कि भगवान बजरंगबली आज कलयुग में भी जागृत देव है। जिनके नाम से भूत प्रेत आदि दुष्ट का अंत होता है।
आप सभी को बधाई शुभकमनाएं। भगवान हनुमान जी से प्रार्थना हैं की इस महामारी से भारत के हिंदुओं को डटकर जीतने की शक्ति प्रदान करे।
आइए कुछ उपाय करे
✨✨✨✨✨✨✨
सायं 3:00 बजे से पहले पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्री सीताराम या जय श्री राम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें।
सूर्यास्त से पहले जब भी समय मिले किसी पीपल पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
अगर आपको कड़ी मेहनत के बाद भी किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता नहीं मिल पा रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और नींबू का ये उपाय करें।
उपाय के अनुसार अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग लेकर जाएं। इसके बाद मंदिर में हनुमानजी के सामने नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रों का जप करें।
मंत्र जप के बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और वह नींबू अपने साथ रखकर कार्य करें। मेहनत के साथ ही कार्य में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
यदि आपके कार्यों में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या धन प्राप्त करने में देरी हो रही है या किसी की बुरी नजर बार-बार लगती है तो नारियल का यह उपाय करें।
उपाय के अनुसार किसी सिद्ध हनुमान मंदिर में जाएं और अपने साथ एक नारियल लेकर जाएं। मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके साथ हनुमान चालीसा का जप करते रहें। सिर पर वारने के बाद नारियल हनुमानजी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
आज कैसे पूजन करे
🌟🌟🌟🌟🌟🌟
सिंदूर से पूजन
समस्त दुखों से मुक्ति के लिए आज एवम प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के पूजन में सिंदूर का उपयोग करना चाहिए।
बड़ के पेड़
धन वृद्धि के लिए मंगलवार को सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें।
पान का बीड़ा
रोजगार के लिए मंगलवार को पान का बीड़ा नियम से चढ़ाएं। ऐसा करने से नौकरीपेशा को प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं।
गुलाब की माला चढ़ाएं
मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं। धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है।
बूंदी का प्रसाद बांटें
मंगलवार के दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से संतान संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रखें
इस दिन हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं।
रामरक्षास्त्रोत का पाठ
हनुमान जी के मंदिर में जा कर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने से सारे काम बन जाते हैं। कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।
प्रत्येक अमावस्या को हनुमान जी से स्पर्श कराकर गूगल अपने घर में अपने व्यापार में अपने ऑफिस में दिखा देवे एवं हनुमत वडवानल स्तोत्र का पाठ करें या हनुमान चालीसा पढ़ते हुए गूगल घर में दिखाएं सारी बाधाएं तंत्र मंत्र यंत्र कोई भी दोष होगा तो ठीक हो जाएगा
हनुमान जी के इन 12 नामों को लेने से होती है हर विपदा दूर
✋🏼✋🏼✋🏼✋🏼✋🏼✋🏼✋🏼
बजरंग बली है कलयुग के देवता। भगवान राम के भक्त हनुमान अपने भक्तों की हर विपदा को दूर करते हैं। ऐसी ही महिमा है बजरंग बली के बारह नामों की। कहा जाता है कि बजरंग बली के अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबल, रामेष्ठ, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता, दशग्रीव दर्पहा प्रमुख 12 नाम बहुत ही प्रभावशाली हैं। सुबह पूजा के समय और कोई भी नया काम शुरू करने से पहले इन नामों को लेने से हर विपदा का नाश होता है और काम में सफलता मिलती है।
*क्या आप जानते हो*
👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼
यदि आप पर कर्ज चड़ रहा है और उतार नहीं पा रहे तो भगवान बजरंगबली जी के मन्दिर जाकर ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का पाठ आज से शुरू कर दे।
*आज का उपाय*
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
आज पूर्णिमा है आज पीपल के पेड़ पर मां लक्ष्मी जी का वास होता हैं। एक घी का दीपक कुछ भोग रखे। पूजा करे जल अर्पित करे। यदि हो सके तो पीपल के नीचे श्री सूक्त का पाठ करे।
यदि हर पूर्णिमा को आप इस तरह करते तो धन सम्बन्धी समस्या का अंत जरूर होगा।
जय श्री राम
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर लखनऊ 94 1508 7711
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
|
|