नौकरी की तलाश है तो हनुमान जयंती के यह 2 उपाय आपके ही लिए हैं
नौकरी-रोजगार की तलाश में हैं और हर तरफ से निराश हो गए हैं तो इस हनुमान जयंती पर अवसर ना जाने दें और आजमाएं यह दो उपाय...
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711 9235 7 22996
पहला उपाय -
आप बेरोजगार है या आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप मंदिर में हनुमान जयंती और उसके बाद 11 मंगलवार पर सुंदरकांड का पाठ करें।
यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें लेकिन यह कपड़ा या रूमाल हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के चरणों में रखा हुआ होना चाहिए। हनुमान जी को लाल सूर्ख गुलाब बहुत प्रिय हैं। उन्हें सूर्ख गुलाब चढ़ाकर भी नौकरी की कामना की जा सकती है।
दूसरा उपाय-
हनुमान जयंती से आरंभ कर फिर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर जाएं। हो सके तो पांच शनिवार या मंगलवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को पान विशेष पसंद है। हनुमान जयंती और फिर उसके बाद के 11 मंगलवार उन्हें पान और पूरी सुपारी अलग से चढ़ाएं।
|
|