सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति 🔆🔆🔆🔆🔆🔆 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 astroexpertsolutions.com ☯🉑☮☯☮🉑 जूते चप्पल से जाने की शनि आपके साथ कैसे व्यवहार करेगा 🥿👠👡👢👞👟 शनि को क्रूर और पापी ग्रह समझा जाता है। अगर शनि की टेढ़ी नजर किसी व्यक्ति की कुंडली में पड़ जाती है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बनते हुए काम बिगड़ने लगते है। वहीं दूसरी तरफ अगर शनिदेव की कृपा एक बार जिस किसी को मिल जाती है वह व्यक्ति राजा के समान हो जाता है। धन, मान-सम्मान और वैभव से वह व्यक्ति मालामाल बन जाता है। हम अपने दैनिक जीवन में होने वाली छोटी-मोटी संकेतों से जान सकते हैं कि शनि देव हमारे ऊपर प्रसन्न है या नहीं। शनि का संबंध पैरों से खास होता है। जब आपके घुटनों के नीचे बार बार चोट लगती या पैर घायल होता तो समझ जाइये की शनि देव नाराज हैं । कुछ औऱ संकेत यन्त्र मन्त्र तन्त्र ग्रूप में समझा रहा हूं । जब आपके मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद आपके जूते या चप्पल चोरी या गुम हो जाती है। तो आपके लिए शनि के शुभ संकेत की तरफ इशारा करती हैं यानि शनि आपका पीछा छोड़ने वाले हैं। जो व्यक्ति घर के अंदर जूते-चप्पल पहनकर आता है इसके साथ घर में राहु और केतु जैसे पापी ग्रह भी घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। इसे कोने में रखना चाहिये। शनि की साढ़े साती में अनावस्या को किसी पवित्र नदी में स्नान कर पुराने कपड़े वंही छोड़कर साथ ही चप्पल छोड़कर आ जाये । शनि की अशुभ छाया से बचने के लिए शनिवार के दिन काले रंग की चमड़े की चप्पल या जूते को मंदिर के बाहर उतार का बिना पलटे वापस आने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है। फटे और पुराने जूते पहनने से शनि की अशुभ छाया और घर पर दरिद्रता आती है। पांव घसीट कर चलने और जूते चप्पल की आवाज आने से शनि राहूं खराब होता है । 🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆