आज तारीख 05 नवम्बर 2019 दिन मंगलवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है नवमी तिथि का कार्तिक मास में अति विशिष्ट महत्वपूर्ण स्थान है आज आंवले का दान आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन बनाने का विधान ब्राह्मणों को भोजन कराने का विधान दान उपदान का अति विशिष्ट महत्वपूर्ण स्थान है ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 आज अक्षय नवमी भी है। आज आंवले के नीचे ब्राह्मण भोज करवाया जाता है। साथ ही ब्राह्मण भोज के उपरान्त गुप्त दान करने का भी विधान है। आज का दिया हुआ हुआ दान अक्षय होता है।। अर्थात किसी भी परिस्थिति में उसके पूण्य का क्षय नहीं होता। आप सभी को अक्षय नवमी की हार्दिक बधाईयाँ एवं अनंत-अनंत शुभकामनायें ।। मित्रों, नवमी तिथि एक उग्र एवं कष्टकारी तिथि मानी जाती है। इसकी अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा जी हैं। यह तिथि रिक्ता नाम से विख्यात मानी जाती है।। नवमी तिथि में माँ दुर्गा कि पूजा गुडहल अथवा लाल गुलाब के फुल करें एवं चुनरी चढ़ायें उसके बाद दुर्गा सप्तशती के किसी भी सिद्ध मन्त्र का जप करें। नवमी तिथि में वाद-विवाद करना, जुआ खेलना, शस्त्र निर्माण एवं मद्यपान आदि क्रूर कर्म किये जाते हैं।। हे आज की तिथि (तिथि के स्वामी), आज के वार, आज के नक्षत्र (नक्षत्र के देवता और नक्षत्र के ग्रह स्वामी), आज के योग और आज के करण।। आपको जीवन के समस्त क्षेत्रो में सदैव ही सर्वश्रेष्ठ सफलता प्राप्त हो। ऐसी मेरी आप सभी आज के अधिष्ठात्री देवों/देवियों से हार्दिक प्रार्थना है।।