ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711 किसी भी व्यक्ति पर मंत्र-तंत्र, टोने-टोटके और काले जादू का प्रभाव होने पर व्यक्ति अचानक किसी ऐसी बीमारी का शिकार हो जाता है जिसके बारे में डॉक्टर्स भी पता लगाने में असमर्थ होने लगते है | ऐसा व्यक्ति दिन प्रतिदिन कमजोर होने लगता है और शीघ्र ही भगवान को प्यारा हो जाता है | हो सकता है कि इस प्रकार की शैतानी शक्तियों का प्रयोग किसी व्यक्ति पर न करके उसके परिवार पर या उसके व्यवसाय पर किया गया हो, ऐसे में व्यक्ति के परिवार में आपसी कलह , व्यवसाय में हानि होना स्वाभाविक सी बात है | किन्तु ऐसे कारणों का समय पर पता लगाना और उपचार करना बहुत जरूरी होता है अन्यथा देर होने पर परिस्थितियों को संभालना और मुश्किल हो जाता है |
यहाँ हम आपको एक ऐसे प्रभावशाली और बहुत ही सरल टोटके के विषय में जानकरी देने वाले है जिसके प्रयोग से मंत्र-तंत्र, टोना-टोटका, और काला जादू के प्रभाव से छुटकारा मिलता है |
प्रयोग विधि :- किसी शनिवार के दिन , 2 निम्बू लेकर उन्हें बीच से काट ले | अब उनके बीच नमक और राई भरकर निम्बू के दोनों हिस्सों को बंदकर रोगी व्यक्ति के सिर पर से 5 या 7 बार वार ले और संध्या के समय किसी चौराहे पर जाकर इन निम्बुओं को चौराहे पर खड़े होकर चारों दिशाओं में डाल दे | इसी प्रकार यह प्रयोग आप शनिवार के दिन से शुरू कर अगले शनिवार तक यानि पूरे 8 दिन तक ऐसे ही करें |
किसी भी प्रकार के काले जादू तंत्र-मंत्र, किये-कराये में यह टोटका पूर्ण रूप से अपना प्रभाव दिखाता है | 8 दिनों तक इस टोटके को प्रयोग करने से पीड़ित व्यक्ति से हर प्रकार की नकारात्मक शक्तियाँ दूर होने लगती है |
|
|