दुर्गा नवमी पर माता को अर्पित करें 10 खास भोग ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 15 0877 11 astroexpertsolutions.com. दुर्गा नवमी पर माता को खास तरह के भोग अर्पित करके उनकी पूजा आरती करें और हो सके तो हवन करें। माता प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगी। यहां माता दुर्गा को अर्पित किए जाने वाले भोग के नाम। नवरात्रि के मौके पर उन्हें प्रतिदिन इसका भोग लगाने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। माताजी के प्रसन्न होने पर वह सभी तरह के संकट को दूर कर व्यक्ति को संतान और धन सुख देती है।   1.खीर 2.मालपुए 3.मीठा हलुआ 4.पूरणपोळी 5.केले 6.नारियल 7.मिष्ठान्न 8.घेवर 9.घी और शहद  10.तिल और गुड़