।।ॐ नम: शिवाय।।
संकट मोचन हनुमान जी महाराज बाबा नीमकरोरी जी महाराज की जय हो
पर्व-सूचना
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिस्र 94 150 87711
🏵 अक्षय नवमी का प्रसिद्ध पर्व 5 नवंबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।आज के दिन आंवला वृक्ष का पूजन कर उसकी छाया में स्वादिष्ट पकवान बनाकर ब्राह्मण को खिलाने एवम इष्ट मित्र परिजनों के साथ भोजन करने का पूर्ण फल दायक विधान है। आज ही अयोध्या एवं मथुरा में परिक्रमा प्रातः 6:25 से ही प्रारंभ हो जाएगा जो 6 नवंबर दिन बुधवार को दिन में 8:09 तक चलेगा।
🏵हरि प्रबोधिनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी,देवठान एकादशी 8 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा आज भगवान विष्णु का विधिवत पूजन कर उनको जगाया जाएगा दिन में 12:16 के बाद गन्ने के खेत से गन्ना लाकर उसका पूजन किया जाता है एवं उसका नेवान किया आता है।आज से ही तुलसी शालिग्राम के विवाह का कार्यक्रम अपनी परंपरा के अनुसार पूर्णिमा तिथि तक चलता है।
🏵अयोध्या की पंचकोशी परिक्रमा 7 नवंबर दिन गुरुवार को 10:06 के बाद से प्रारंभ हो जाएगी जो अगले दिन 12:16तक संपन्न होगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र श्री विनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92 357 22996
|
|