*।।ॐ नमः शिवाय।।*
*पर्व-सूचना* ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711
🏵️आज31मार्च, दिन मंगलवार को सप्तमी तिथि माता कालरात्रि के पूजन का महत्वपूर्ण पर्व मनाया जाएगा आज ही के दिन सूर्य सप्तमी,मोदन व्रत,नाम सप्तमी,अन्नपूर्णा परिक्रमा भी किया जाएगा।
🏵️1अप्रैल 2020 दिन बुधवार को महाअष्टमी व्रत किया जाएगा आज मंगला गौरी यात्रा दर्शन पूजन तथा नवमी पूजा के नाम से विदित घर घर में की जाने वाली भवानी उत्पत्ति की पूजा जिसे महानिशा पूजा के नाम से जाना जाता है आज ही किया जायेगा।
🏵️ 2 अप्रैल गुरुवार महानवमी व्रत, श्रीराम नवमी व्रत, सिद्ध दात्री देवी श्रीमहालक्ष्मी गौरदर्शन पूजन,नवरात्रि के सामापन से संबंधित पूजन हवन नवमी तिथि पर्यन्त रात्रि 8:46 बजे तक किया जाएगा। मध्यान काल में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का पर्व श्रीरामनवमी के रूप में सर्वत्र धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आज के ही दिन तुलसी दास जी ने श्रीराम चरित मानस की रचना प्रारंभ की थी अतः आज ही श्रीराम चरित मानम की भी जयंती,आज ही अक्षरधाम में स्वामीनारायण जयंती भी मनायी जायेगी।
🏵️पूर्ण तिथि नवरात्र व्रत की पारणा जो लोग 9 दिन की व्रत किए है वे लोग दशमी तिथि में प्रातः काल 8 से 10 के के मध्य में 3 अप्रैल शुक्रवार को पारण करेंगे
🏵️कामदा एकादशी का व्रत सबके लिए 4 अप्रैल दिन शनिवार को है।
🏵️5 अप्रैल रविवार को श्री भीमाचण्डी विंध्याचली भगवती धाम की यात्रा दर्शन का पूर्ण फल दायक विधान है प्रदोष का व्रत भी आज ही किया जाएगा।
🏵️जैन धर्म के लोगों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व श्री महावीर जयंती 6 अप्रैल सोमवार को मनाया जाएगा,आज ही श्रीअनंग त्रयोदशी व्रत का मान होगा।
🏵️व्रत के लिए पूर्णिमा का मान 7 अप्रैल मंगलवार को होगा,तथा स्नान दान के लिए चित्रा नक्षत्र से युक्त चैत्री पूर्णिमा 8 अप्रैल दिन बुधवार को होगी,दक्षिणात्यमत से श्रीहनुमान जयंती धार्मिक समारोह एवं श्रीहनुमानजी की विशेष पूजा-आराधना हनुमत ध्वजा के अर्पण के साथ मनाई जाएगी। काशी के विश्वप्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में संगीत की स्वर लहरियां श्रीहनुमानजी महाराज के श्रीचरणों में अर्पित की जायेगी।
|
|