ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711 आज तारीख 03 नवम्बर 2019 दिन रविवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष कि सप्तमी तिथि है सप्तमी तिथि मित्रप्रद एवं शुभ तिथि मानी जाती है।। इस तिथि के स्वामी भगवान सूर्य हैं तथा यह तिथि भद्रा नाम से विख्यात मानी जाती है। इस तिथि को सुबह सर्वप्रथम स्नान करके भगवान सूर्य को सूर्यार्घ देकर उनका पूजन करना चाहिये।। उसके बाद आदित्यह्रदयस्तोत्रम् का पाठ करना चाहिये। इससे जीवन में सुख, समृद्धि, हर्ष, उल्लास एवं पारिवारिक सुखों कि सतत वृद्धि होती है एवं सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।। मित्रों, आज अद्भुत संयोग बन रहा है, आज सूर्यवार की सप्तमी अर्थात सूर्य षष्ठी (छठ व्रत का आखिरी दिन। आज उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से दरिद्रता का सम्पूर्ण नाश हो जाता है।। शास्त्र कहता है, कि सूर्यवार को यदि सप्तमी तिथि हो तो दोनों सूर्य की अनुकूलता के लिए शुभ होते हैं। और ऐसे में यदि छठ व्रत भी हो तो उगते सूर्य को सूर्यार्घ्य देने से सात पीढ़ियों तक दरिद्रता कभी भूलकर भी कुल में नहीं आती।। आज प्रातः सूर्योदय 06:41:56 AM पर हुई है। अतः सूर्योदय के साथ ही उगते हुये सूर्य को सूर्यार्घ्य देकर इस महान पर्व का उद्यापन हो जायेगा। सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की ओर से सभी व्रतियों को हार्दिक शुभकामनायें।। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए ब्राह्मण एवं क्षत्रिय एवं वैश्य एवं शूद्र वर्ण के लोग गायत्री मन्त्र का प्रयोग करें। इस (मन्त्र: एही सूर्य सहस्रांसो तेजो राशे जगत्पते। अनुकम्प्य मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर।।) मन्त्र का प्रयोग अनुकूल रहेगा।। इसका भी जप कर सकते हैं सूर्य के सम्मुख बैठकर के बहुत फलदाई मंत्र है हे आज की तिथि (तिथि के स्वामी), आज के वार, आज के नक्षत्र (नक्षत्र के देवता और नक्षत्र के ग्रह स्वामी), आज के योग और आज के करण।। सब आपके लिए आपके परिवार के लिए अनुकूल रहे ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र 94150 87711 ।।। नारायण नारायण ।।।