किस वाहन से आएंगी माता चैत्र नवरात्रि पर-- जय श्री काशी विश्वनाथ🙏🙏🙏 ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 8 7711 👉मां दुर्गा का वाहन सिंह को माना जाता है। लेकिन हर साल नवरात्रि के समय तिथि के अनुसार माता अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती पर आती हैं। अर्थात् माता सिंह की बजाय दूसरी सवारी पर सवार होकर भी पृथ्वी पर आती हैं। उनके आने का प्रयोजन होता है वाहन से ही पता चलता है कि उनके आने का क्या प्रयोजन होगा देश समाज धरती पर क्या प्रभाव पड़ेगा 👉इस संदर्भ में शास्त्रों में कहा गया है कि 'शशिसूर्ये गजारूढ़ा शनिभौमे तुरंगमे। गुरौ शुक्रे च दोलायां बुधे नौका प्रकी‌र्त्तिता' ll 👉इसका अर्थ है सोमवार व रविवार को प्रथम पूजा अर्थात्‌ कलश स्थापना होने पर मां दुर्गा हाथी पर आती हैं। 👉शनिवार तथा मंगलवार को कलश स्थापना होने पर माता का वाहन घोड़ा होता है। 👉 गुरुवार अथवा शुक्रवार के दिन कलश स्थापना होने पर माता डोली पर चढ़कर आती हैं। 👉 बुधवार के दिन कलश स्थापना होने पर माता नाव पर सवार होकर आती हैं। 👉इसी तरह यह भी माना जाता है कि माता जिस वाहन से पृथ्वी पर आती हैं उसके अनुसार वर्ष में होने वाली घटनाओं का भी आकलन किया जाता है। 👉नाव पर चढ़कर आएंगी माता...... 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰 👉चैत्र नवरात्र 2020 का आगमन cal Din बुधवार को हो रहा है। देवीभाग्वत पुराण में बताया गया है कि नवरात्र का आरंभ बुधवार को होगा तो देवी नौका पर यानी नाव पर चढ़कर आएंगी। माता के नौका पर चढ़कर आने का मतलब यह है कि इस साल खूब वर्षा होगी जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है। बाढ़ की वजह से जन धन का बड़ा नुकसान हो सकता है। 👉माता की विदाई हाथी पर ...... 〰〰〰〰〰〰〰〰 👉चैत्र नवरात्र का समापन 3 मार्च दशमी तिथि दिन शुक्रवार को हो रहा है। पुराण में कहा गया है कि अगर शुक्रवार के दिन माता विदा होती हैं तो उनका वाहन हाथी होता है। हाथी वाहन होना भी इसी बात का सूचक है कि अच्छी वर्षा होगी। लेकिन कृषि के मामले में स्थिति अच्छी रहेगी। अच्छी उपज से किसान उत्साहित रहेंगे। नवसंवत् के मंत्री चंद्रमा और राजा बुध का होना भी यह बताता है कि आने वाले साल में अर्थव्यवस्था को संभलने का मौका मिलेगा हिंदुस्तान के लिए उन्नति के लिए हिंदू धर्म के लिए हिंदू समाज के लिए बुध और चंद्रमा का मिलन अति उत्तम होगा सफलता कारक होगा सम्मान कारक होगा ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर लखनऊ 94150 877 11 92357 22996