चैत्र नवरात्रि : इस नवरात्रि में रोज नृसिंह भगवान का पूजन करें, जानिए क्यों
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा sriwastaw 94150 877 11
चैत्र नवरात्रि 2020: इस नवरात्रि में नृसिंह भगवान की आराधना का बहुत महत्व है। आपका किसी से जमीन-जायदाद या अन्य कोई मुकदमा चल रहा हो तो नवरात्रि में रोज नृसिंह भगवान का पूजन करें एवं निम्न मंत्र की रोज माला करें।
मंत्र : ॐ उग्रवीरं महाविष्णु ज्वलन्तं सर्वतोमुखं।
नृसिंह भीषणं भद्रं मृत्युमृत्युं नमाम्यहम्।
विशेष : इस मंत्र को लक्ष्मी प्राप्ति के लिए भी कर सकते हैं।
|
|