सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति पद्मावती मंत्र से रोजगार और धन की प्राप्ति होती है समृद्धि और मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि में जपें पद्मावती मंत्र   ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711 92 357 22996 मंत्रों का जाप करने से मनुष्य को आध्या‍त्मिक शक्ति प्राप्त होती है। निष्ठा और विधिपूर्वक करने से इच्छित फल भी प्राप्त होता है।   ॐ नमो भगवती पद्मावती सर्वजन मोहनी, सर्व कार्य करनी, मम विकट संकट हरणी, मम मनोरथ पूरणी, मम चिंता चूरणी नमों। ॐ पद्मावती नम स्वाहा:।   उपरोक्त पद्मावती मंत्र की एक माला प्रतिदिन प्रात: आंतरिक भाव से जपने से मनुष्य को रोजगार और धन की प्राप्ति होती है।