सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की प्रस्तुति Chaitra Navratri 2020 : कठिन पाठ नहीं कर सकते नवरात्रि में तो 9 दिन पढ़ें 1 अक्षर के सरल मंत्र दुर्गा सप्तशती एवं श्रीमद् देवी भागवत के मूल खंड में देवी के नौ स्वरूपों की विस्तार से व्याख्या की गई है। साधक उस विधि से भी आराधना कर सकते हैं। शक्ति उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। इस दौरान नौ शक्तियों की आराधना की जाती है। आदिशक्ति के 52 पीठों में भी विशेष आराधना होती है।    ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711 92357 22996 देवी आराधना के पर्व नवरात्रि में उपासक अगर कठिन पाठ और मंत्र जप से डरते हैं तो नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की साधना दिव्य एकाक्षरी मंत्र से करना चाहिए। यह सरल मंत्र ही समस्त बाधा, अरिष्ट व अनिष्ट का नाश करते हैं तथा देवी मां मनोवांछित फल प्रदान करती हैं।    इन एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप करें।   * ॐ शैल पुत्र्यैय नमः  * ॐ ब्रह्मचा‍रिण्यै नम:     * ॐ चन्द्रघंटेति नम:    * ॐ कुष्मांडैय नम:    *ॐ स्कंदमातैय नम:    * ॐ कात्यायनी नम:      * ॐ कालरात्रैय नम:    * ॐ महागौरेय नम:    * ॐ सिद्धिदात्रैय नम: