शनि प्रदोष के दिन कैसे करें सनी एवं शिवजी को प्रसन्न, पढ़ें सरल विधि एवं पूजन का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र एवं आचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711
आप भी शनि प्रदोष व्रत करना चाहते हैं तो आपको इस विधिपूर्वक एकमग्न होकर शिवजी का पूजन करना चाहिए।
आइए जानें शनि प्रदोष व्रत-पूजन की सरल विधि...
शनि प्रदोष व्रत के दिन उपवास करने वाले को प्रात: जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान करके स्वच्छ धुले हुए वस्त्र धारण करके शिवजी का पूजन करना चाहिए।
इस दिन पूरे मन से 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करना चाहिए।
प्रदोष व्रत की पूजा शाम 18:00 बजे से शाम 19 Baj kar 30 minute के बीच की जानी चाहिए अत: त्रयोदशी के दिन प्रदोष काल में यानी सूर्यास्त से 3 घड़ी पूर्व शिवजी का पूजन करना चाहिए।
उपवास करने वाले को चाहिए कि शाम को दुबारा स्नान कर स्वच्छ सफेद रंग वस्त्र धारण करके पूजा स्थल को साफ एवं शुद्ध कर लें।
पांच रंगों से रंगोली बनाकर मंडप तैयार कर तथा पूजन की सामग्री एकत्रित करके लोटे में शुद्ध जल भरकर, कुश के आसन पर बैठें तथा विधि-विधान से शिवजी की पूजा-अर्चना करें। 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करते हुए जल अर्पित करें। इस दिन निराहार रहें। इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर शिवजी का इस तरह ध्यान करें।
हे त्रिनेत्रधारी, मस्तक पर चंद्रमा का आभूषण धारण करने वाले, करोड़ों चंद्रमा के समान कांतिवान, पिंगलवर्ण के जटाजूटधारी, नीले कंठ तथा अनेक रुद्राक्ष मालाओं से सुशोभित, त्रिशूलधारी, नागों के कुंडल पहने, व्याघ्र चर्म धारण किए हुए, वरदहस्त, रत्नजड़ित सिंहासन पर विराजमान शिवजी हमारे सारे कष्टों को दूर करके सुख-समृद्धि का आशीष दें। इस तरह शिवजी के स्वरूप का ध्यान करके मन ही मन प्रार्थना करें।
तत्पश्चात शनि जी के विग्रह पर सरसों तेल चढ़ाएं सरसों तेल का दीपक जला दें काली सामग्री जैसे काला तिल काला उड़द लोहे का चाकू काला रसगुल्ला काला कपड़ा शनि जी महाराज पर चढ़ाएं पुनः शनि प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें और सुनाएं।
कथा पढ़ने या सुनने के बाद समस्त हवन सामग्री मिला लें तथा 21 अथवा 108 बार निम्न मंत्र से आहुति दें।
मंत्र- 'ॐ ह्रीं क्लीं नम: शिवाय स्वाहा'।
उसके बाद शिवजी की आरती करके प्रसाद बांटें। प्रभु से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना करें उसके बाद भोजन करें।
ध्यान रहें कि भोजन में केवल मीठी चीजों का ही उपयोग करें। अगर घर पर यह पूजन संभव न हो तो व्रतधारी शिवजी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करके इस दिन का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही इस दिन शनि पूजन का भी अधिक महत्व होने के कारण किसी भी शनि मंदिर में जाकर शनि पूजन करके उन्हें प्रसन्न करें।
शनि प्रदोष व्रत-पूजन के शुभ मुहूर्त जानिएआज मास चैत्र पक्ष कृष्ण पक्ष , त्रयोदशी तिथि आज प्रातः 8:30 पर त्रयोदशी लग जाएगी कल प्रातः 9:55 तक त्रयोदशी रहेगी पूरा दिन आज पूरी रात्रि है जब त्रयोदशी सूर्यास्त के समय होती है उसी को प्रदोष की बेला कहा जाता है पूजन के लिए अति उत्तम होता है शनि प्रदोष सोम प्रदोष अति महत्वपूर्ण होता है प्रत्येक कामना के निमित्त पूजा किया जा सकता है मुख्यत या संतान के लिए एवं पारिवारिक उन्नति के लिए प्रदोष का पूजन विशेष फलदाई होता है
ज्ञात हो कि प्रदोष की पूजा खासतौर पर शाम को ही की जाती है। अत: शनिवार को प्रदोष काल की पूजा का शुभ समय 17 बजे से रात 19 बज कर 30 मिनट तक के समय काल में पूजन करना अति उत्तम रहेगा। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र औरा एनर्जी एवं Vastu expert सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुरानाआरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 923 57 22996
|
|