मन में दीप जलाने का पर्व है देव-दीपावली
- Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 08 7711 923 5722 996
प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी से विवाह के बाद जब देवलोक भगवान श्रीहरि गए तो देवलोक में मना महोत्सव
-------
कार्तिक की अंतिम तिथि देव-दीपावली है । कार्तिक माह के प्रारम्भ से ही दीपदान एवं आकाशदीप प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था के पीछे गायत्रीमन्त्र में आवाहित प्रकाश से धरती को आलोकित करने का भाव रहा है क्योंकि शरद ऋतु से भगवान भाष्कर की गति में परिवर्तन होता है जिसके चलते दिन छोटा होने लगता है और रात बड़ी । यानि अंधेरे का प्रभाव बढ़ने लगता है । इसलिए इससे लड़ने का उद्यम भी है दीप जलाना ।
देव का अर्थ नेत्र भी होता है।
-
विद्वानों के अनुसार देव का एक पर्यायवाची नेत्र भी है । इस दृष्टि से भी दीप प्रज्वलन के पीछे नेत्र-ज्योति जागृत रखने का भी सन्देश मिलता है । नेत्र को यहां प्रतीक रूप में लिया जाए तो ज्ञान, सदाचार, सद्भाव, आदि भी व्यक्ति के जीवन में आत्मबल के दीपक बन के रोशनी करते हैं ।
मत्स्यावतार का दिवस
-
देव-दीपावली की महिमा से अनेकानेक पुराण एवं अन्य ग्रन्थ भरे पड़े हैं । इन ग्रन्थों के अनुसार भगवान विष्णु का प्रथम अवतार मत्स्य के रूप में कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था । इसके अलावा तारकासुर को मारने के लिए अग्नि और वायुदेव के सहयोग से जन्में कार्तिकेय को देवसेना का अधिपति बनाया गया लेकिन भाई गणेश के विवाह कर दिए जाने कार्तिकेय रुष्ट होकर कार्तिक पूर्णिमा को ही क्रौंच पर्वत पर चले गए । यह पर्वत भी जम्बू द्वीप की तरह है । कार्तिकेय के स्नेह में माता पार्वती एवं पिता महादेव वहां ज्योति रूप में प्रकट हुए । 6 कृतिकाओं के गर्भ में पले षडानन के क्रौंच पर्वत पर जाना और ज्योति रूप में पार्वती-महादेव के प्रकट होने को योगशास्त्र की कसौटी पर यदि कसा जाए तो षटचक्रों यथा मूलाधार, स्वाधिष्ठान, मणिपुर, अनाहत, विशुद्ध, आज्ञा चक्र को जागृत कर सहस्रार में ज्योति रूप में शिवा-शिव का प्रकट होना परिलक्षित होता है ।
वाल्मीकि के उल्टा नाम जपने का आशय नाभि से राम जपने लगे
-
क्रौंच सारसपक्षी को कहते हैं । यह हंस की प्रजाति का पक्षी है । इसी जोड़े के बहेलिया द्वारा वध से वाल्मीकि के अंतर्मन में निश्चित रूप से श्वांसों का कुछ ऐसा अनुलोम विलोम हुआ कि षट्चक्र भेदन के जरिए उनकी कुंडलिनी शक्ति जागृत हो गई । लोग जिह्वा से 'राम' जपते रहे लेकिन 'उल्टा नाम जपत जग जाना, वाल्मीकि भए ब्रह्म समाना' चौपाई का ध्वन्यार्थ निकलता है कि 'राम' शब्द वे मूलाधार चक्र से जपने लगे ।
दैहिक, दैविक और भौतिक व्याधियों से मुक्ति का पर्व
-
कार्तिक पूर्णिमा को भगवान शंकर द्वारा त्रिपुरासुर के वध से साफ लगता है कि योग की उच्चतम स्थिति समाधि के देवता भगवान शंकर दैहिक, दैविक, भौतिक तापों, सत-रज-तम गुणों से ऊपर उठकर देवत्व तक पहुंचने का सन्देश दे रहे है । भगवान विष्णु प्रबोधनी एकादशी को जाग चुके हैं । ऐसी स्थिति में परमानन्द से जुड़ने का यह काल है । आकाश में कृतिका नक्षत्र एवं चन्द्र-सूर्य एवं राशियों में परिवर्तन की स्थिति में इस अवधि में साधना कर पूरे वर्ष तक आनन्द, परमानन्द का दीप प्रज्ज्वलित किया जा सकता है । कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरोत्सव के पीछे ऋषियों का यह भाव स्पष्ट झलकता है क्योंकि जिस त्रिपुर का उल्लेख पुराणों में किया गया है उसमें स्वर्ग सवर्ण का, अंतरिक्ष चाँदी का और मर्त्यलोक लोहे का है । इन भौतिक पदार्थो से ऊपर देवलोक है । नारदपुराण के उद्धरणों के गुरु शिध्य के कान में मन्त्र बोलता है । योगकाल होने के कारण कार्तिक पूर्णिमा को मन्त्र साधने में सफ़लता मिलती है । मॉर्कण्डे पुराण के अनुसार ब्रह्मा की मन्त्र साधना ही थी कि योगनिद्रा में सोए नारायण के कान से निकले मधु कैटभ के वध के लिए स्वयं नारायण को जागृत होना पड़ा । महाभारत ग्रन्थ के शांति पर्व एवं अनुशासन के अनुसार इस कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी से पूर्णिमा तक शरशैया पर लेटे भीष्म ने योगेश्वर कृष्ण की उपस्थिति में पांडवों को राजधर्म, दानधर्म एवं मोक्षधर्म का उपदेश दिया । श्रीकृष्ण ने इस अवधि को भीष्म पंचक कहा ।स्कन्दपुराण के अनुसार ज्ञान का यह काल इतना शुभ कि इस अवधि में व्रत, उपवास, सदाचार, दान का विशेष महत्व है । पूरे महाभारत युद्ध में द्विविधाग्रस्त की स्थिति में रहने वाले भीष्म योगाधीश्वर श्रीकृष्ण का अवलम्बन लेकर मृत्यु को अपनी इच्छा के अनुसार वरण करने की शक्ति प्राप्त की । वे 58 दिनों तक घायल होकर भी उत्तरायण में स्वर्ग गए ।
गुरुनानक जयंती
-
सिक्खों के गुरु नानकदेव की भी जयंती कार्तिक पूर्णिमा को आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाई जाती है । उन्होंने भी उसी ओंकार से शक्ति पाने का रास्ता बताया जिसे सृष्टि के प्रारम्भ में मनु से ब्रह्मा जी ने बताया था । आधुनिक विज्ञान के यांत्रिक उपकरणों की तरह 'ओम' एक ऐसा पासवर्ड है जिसके सहारे व्यक्ति स्वयं देवत्व अर्जित कर सकता है । लौकिक रूप से विभिन्न पुराणों में कार्तिक पूर्णिमा को देव मंदिरों, नदी के तटों पर दीप जलाने का प्राविधान है । निर्णय सिंधु के अनुसार इन जलते दीपकों को यदि कीट-पतंग, मछली या अन्य कोई जीवजन्तु देख लेते हैं तो स्वर्ग जाते हैं । कार्तिक माह में कीट-पतंग की बहुलता रहती है । इन दीपकों से ये खत्म होते हैं ।
-
|
|