राहु काल का समय, जानें दिन के अनुसार
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711
भारतीय ज्योतिष में नौ ग्रह गिने जाते हैं, सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, मंगल, गुरु, शनि, राहु और केतु। जिसमें राहु, राक्षसी सांप का मुखिया है जो हिन्दू शास्त्रों के अनुसार सूर्य या चंद्रमा को निगलते हुए ग्रहण को उत्पन्न करता है। राहु तमस असुर है। राहु का कोई सिर नहीं है और जो आठ काले घोड़ों द्वारा खींचे जाने वाले रथ पर सवार हैं।
astroexpertsolutions.com
ज्योतिष में राहु काल को अशुभ माना जाता है। अत: इस काल में शुभ कार्य नहीं कि जाते है। यहां आपके लिए प्रस्तुत है सप्ताह के दिनों पर आधारित राहुकाल का समय, जिसके देखकर आप अपना दैनिक कार्य कर सकते हैं।
astroexpertsolutions.com
वार राहु काल का समय रविवारसायं 4:30 से 6:00 बजे तक।सोमवारप्रात:काल 7:30 से 9:00 बजे तक।मंगलवारअपराह्न 3:00 से 4:30 बजे तक।बुधवारदोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक।गुरुवारदोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक।शुक्रवारप्रात:10:30 से दोपहर 12:00 तक।शनिवार प्रात: 9:00 से 10:30 बजे तक। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना RTO चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92 357 22996
|
|