मित्रों जय श्री सीताराम
मित्रों 19 नवंबर 2021 कार्तिक पूर्णिमा को पड़ने वाले चंद्र ग्रहण से संबंधित जानकारी
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 94150 877 11
कुछ विद्वान बिना सोचे समझे आने वाली पूर्णिमा में ग्रहण के संबंध में भ्रमपूर्ण बात लिख रहे हैं । जबकि यह चन्द्रग्रहण यूरोप ऑस्ट्रेलिया उत्तर दक्षिण अमेरिका प्रशांत महासागर और हिंद महासागर एशिया में चंद्रग्रहण ग्रहण अवधि के पूरे समय दिखाई देगा किंतु भारत के मणिपुर प्रांत की राजधानी इंफाल के सीमावर्ती क्षेत्र में एक बहुत हल्की रेखा के रूप में अति सूक्ष्म समय के लिए दिखाई देगा , चूंकि ग्रहण का प्रभाव एवं उसकी धार्मिक मान्यता केवल वहीं होती है जहां जहाँ वह दिखाई देता है । अतः किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें अपने यहां चंद्र ग्रहण का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
|
|