चट मंगनी पट ब्याह के लिए कुछ विशेष उपाय।
...✍️ Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra Siddhi Vinayak Jyotish AVN Vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar Lucknow 9415 087 711
जन्मकुंडली में कई ऐसे योग होते हैं जिनकी वजह से कोई भी पुरुष या स्त्री विवाह की खुशी से वंचित रह सकते हैं….कई बार ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह से भी आती हैं.
उम्र लगातार बढती जाती है और लाख प्रयास के बाद भी रिश्ते बन नहीं पाते हैं या मनचाहे रिश्तों का तो जैसे आकाल ही पड़ जाता है .इस प्रकार की स्थिति होने पर शीघ्र विवाह के उपाय करने में समझदारी रहती है. इन उपाय को करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है, तथा विवाह मार्ग की समस्त बाधाएं दूर होती है…आपको बता रहे हैं कुछ खास उपाय।
शीघ्र विवाह के लिए
👉 शीघ्र विवाह हेतु अपनी सहेली अथवा रिश्तेदार द्वारा शादी में पहना गया जोड़ा कुछ देर के लिए पहन लें.
👉 गुरुवार के दिन अनार के पौधे की पूजा करें तथा उसका पुष्प शिव जी को अर्पित करें.
👉 गुरुवार अथवा शुक्रवार को केले की जड़ पीले कपड़े में बांध लें तथा ताबीज बनाकर धारण करें.
युवक/युवती स्नान के जल में चुटकी भर हल्दी अथवा केसर मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएँ दूर होती हैं.
12 सौ ग्राम चने की दाल और सवा लीटर कच्चा दूध सोमवार के दिन दान करें.
विवाह योग्य लड़की किसी अन्य लड़की की मेंहदी के अवसर पर जाए तो दुल्हन के हाथों से अपने हाथों पर थोड़ी सी मेंहदी लगवा ले.
विवाह में रुकावट आ रही हो तो शुक्रवार की रात आठ छुहारे उबाल लें तथा पानी सहित सिरहाने रखकर शयन करें. अगली सुबह उसे बहते हुए जल में बहा दें. इससे विवाह संबंधी बाधाएँ दूर होती हैं.
कन्या विवाह की कामना करते हुए गणेश जी को मालपूए का भोग लगाए तथा लड़के की शादी नही हो पा रही हो तो वह पीले रंग का मिष्ठान्न गणेश जी को अर्पित करे.
मांगलिक दोष के कारण विवाह में अड़चन आ रही हो तो मंगलवार के दिन चंडिका स्तोत्र का पाठ तथा शनिवार को सुंदर कांड का पाठ करें. इसके अलावा चांदी का वर्गाकार टुकड़ा सदैव अपने पास रखें.
सूर्य के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो तो रिश्ते की बात चलाने के लिए अथवा प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए जाते समय गुड़ खाकर पानी पी लें.
लड़का/लड़की की माँ गुड़ खाना छोड़ दें. इसके अलावा नित्य उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें व ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें. सूर्य दोष होने पर तांबे का वर्गाकार टुकड़ा भूमि में दबा दें.
यदि शनि के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो, तो शनिवार के दिन शिवजी को काले तिल अर्पित करें.
|
|