‼दीपावली व लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त‼ ।। Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996।। 🪔👉🏼 कल दिनाँक 4 नवम्बर गुरुवार को दीपावली अर्थात प्रकाशोत्सव का पर्व मनाया जायेगा! 💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 🙏👉🏽पौराणिक कथाओं के अनुसार आज के ही दिन समुद्रमंथन द्वारा माता लक्ष्मी जी का प्रादुर्भाव हुआ था अतः माँ लक्ष्मी की कृपादृष्टि प्राप्त करने के लिये भक्तगण लक्ष्मी,गणेश,इन्द्र,कुबेर,श्रीयंत्र,लेखनी,बही-खाता,तथा हनुमान जी आदि का विधिवत षोडशोपचार वैदिक विधि विधान के साथ पूजन करते है तथा कुबेर की पोटली बनाकर वर्ष भर अपने खजाने में रखते है इससे माता लक्ष्मी व कुबेर जी की कृपादृष्टि प्राप्त होती है! 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 🌹दीपावली में माँ लक्ष्मी पूजन का शुभ समय🌹 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 लक्ष्मी पूजन हेतु ग्रहस्थ,व्यापारी एवं नौकरी करने वाले भक्तों के लिएअलग-अलग शुभ समय निम्नलिखित है--✍️✍️✍️👇 🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇 ✍️ गृहस्थ जनों के लिए ✍️ 1-👉🏽 प्रातः 07:28 से 09:45 (इस समय वृश्चिक स्थिर लग्न शुभ की चौघड़िया, गुरु एवं शुक्र की होरा रहेगी)! 2-👉🏽 12:45 से 01:40 तक (इस समय गुरु की होरा एवं लाभ की चौघड़िया रहेगी)! 3-👉🏽 अपराह्न 03 : 31 से 04:26 तक (इस समय शुक्र की होरा व शुभ की चौघड़िया रहेगी)! 4-👉🏽 शायम 06:14 से 08:01 तक (इस समय वृष स्थिर लग्न एवं अमृत व चल की चौघड़िया, चन्द्र,शनि व गुरु की होरा आदि रहेंगी)! 5-👉🏽 रात्रि में निशीथ काल 12:42 से 02:56 तक (इस समय सिंह स्थिर लग्न व लाभ की चौघड़िया रहेंगी)! 🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇🌇 🌹व्यवसाय व रोजगार सम्बंधित लक्ष्मी पूजन मुहूर्त🌹👇✍️ 1-👉🏽 प्रातः 07:28 से 09:45 (इस समय वृश्चिक स्थिर लग्न शुभ की चौघड़िया व गुरु एवं शुक्र की होरा रहेगी)! 2-👉🏽 प्रातः 09:59 से 10:49 तक (इस समय धनु लग्न बुध की होरा एवं चल की चौघड़िया रहेगी)! 3-👉🏽 अभिजित मुहूर्त मध्याह्न 11:27 से 12: 20 तक (इस समय अभिजित मुहूर्त चल एवं लाभ की चैघड़िया रहेंगी)! 4-👉🏽 अपराह्न 01:38 से 03 : 09 तक (इस समय कुम्भ स्थिर लग्न , मंगल व सूर्य की होरा, अमृत की चौघड़िया रहेगी)! 5-👉🏽 शायम 06:14 से 08:01 तक (इस समय वृष स्थिर लग्न एवं अमृत व चल की चौघड़िया, चन्द्र,शनि व गुरु की होरा आदि रहेंगी)! 6-👉🏽रात्रि 08:10 से 10 :24 तक (इस समय मिथुन लग्न रहेगी जो कि बुध की लग्न है व व्यापार के लिए उत्तम है)! 🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯🔯 👉🏽👉🏽 नोट-- ध्यान दे उपरोक्त समय मे पूजन संकल्प आदि सम्पन्न हो जाए अथवा पूजन का कार्य प्रारम्भ तो हो ही जाना चाहिए तभी इन मुहूर्त का शुभ फल प्राप्त होगा। 👉🏽👉🏽 कल दोपहर 01:30 से 03 बजे तक राहूकाल है अतः इस समय लक्ष्मी पूजन की शुरुआत न करें। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *‼️ आप सभी को प्रकाश पर्व दीपावली की बहुत-बहुत ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, माँ लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बनाए ।। आपका जीवन मंगलमय हो ।।