Aaj 3 नवंबर 2021 बुधवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सांयकाल ये पांच उपाय आपके जीवन को बदल सकते हैं. Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 0877 11 कार्तिक का महिना चल रहा है और कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के लिए विशेष पूजा की जाती है Aaj 3 नवंबर 2021 चतुर्दशी बुधवार है अगर आप इस हनुमान जयंती पर के ये खास पांच उपाय करेंगे तो आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा ... १ :- सूर्य अस्त के बाद हनुमान जी के सामने चार बाती वाला दिया जलायेंअर्थात इसकी दिशा चारों दिशाओं में फ़ैली हो जिससे आपके घर में किसी भी दिशा से आने वाली परेशानी को हनुमान जी रोकेंगे तथा घर से सभी परेशानी दूर होगी. २ :- एक नारियल पर सिंदूर, लाल धागा, चावल चढ़ाएं और उस नारियल की पूजा विधिवत करें , इसके बाद ये नारियल हनुमान जी पर चढ़ा दें इस उपाय से आपको आर्थिक परेशानी से थोडा राहत मिलेगा . ३ :- हनुमान जी को गाय से बने घी का हलुवा या लड्डू का प्रसाद बनाएं तथा ये प्रसाद हनुमान जी को चढ़ाएं उसके पश्चात इस प्रसाद को गरीबों में बातें तथा खुद भी खाएं इससे आपके जीवन में आ रहे संकट दूर होंगे. ४ :- यदि आपके पास समय नहीं है या घर से बाहर होने के कारण विधिवत पूजा नहीं कर पायेंगे तो आप हनुमान जी को लाल या पीले फुल और तुलसी चढ़ा दें जैसे :- कमल, गुलाब, गेंदा, सूर्यमुखी आदि इससे भी हनुमान जी प्रसन होते है और इससे आपको उनका आर्शीवाद प्राप्त होगा. I ५ :- आप एक जटा वाला नारियल लें और उस नारियल पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं इसके बाद ये नारियल हनुमान जी को अर्पित कर दे और इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम ५ बार पढ़ें इससे आपका बुरा समय दूर होगा.