जीवन में चाहते हैं सुख व समृद्धि, रखें इन बातों का ध्यान Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 0877 11 92 357 22996 जीवन को सुखी व समृद्ध बनाने में वास्तुशास्त्र का अहम योगदान है। इसमें बताई गई हिदायतें अंधविश्वास न होकर पूरी तरह से वैज्ञानिक तर्कों पर आधारित हैं। सफलता के लिए इसके सिद्धातों को अपनाना बहुत जरूरी है। जीवन में सुख व समृद्धि का वास सदा बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ कार्य ऐसे हैं जो दैनिक जीवन में करते रहना चाहिए। 1=सुबह उठ कर धरती पर पैर रखने से पूर्व धरती मां को प्रणाम करें और बिस्तर से उठते समय दोनों पैर जमीन पर एक साथ रखें। 2=नित्य सूर्योदय से पूर्व ब्रह्मा मुहूर्त अर्थात तारों की छाया में स्नान करना चाहिए। इस समय स्नान करने से अनेकों परेशानियों व ग्रहों के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है। स्नान करने के बाद स्नानघर को कभी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए अन्यथा आर्थिक अभावों से गुजरना पड़ता है। 3=प्रतिदिन उगते हुए सूर्य का दर्शन करने से जीवन में आने वाली बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है। 4=घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। प्रतिदिन इसका पूजन करने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है। 5=घर में स्वच्छता का खास ख्याल रखें, जिस स्थान पर गंदगी होती है वहां नकारात्मकता हावी रहती है और अलक्ष्मी अपना बसेरा बसा लेती है। 6=पारिवारिक सदस्यों को भोजन देने से पहले देवी-देवताओं को भोग लगाएं। इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर में भी सुख-शांति बनी रहती है। 7=राहू काल में किसी भी कार्य को शुरू न करें, काम के पूर्ण होने में संदेह बना रहता है। 8=हर कार्य की शुरूआत से पूर्व विनायक पूजा करनी चाहिए, जिस से जीवन में आने वाली शत्रु बाधा दूर होती है और हर कार्य बिना किसी विध्न के समाप्त होता है। 9=श्रीयंत्र, पारद शिवलिंग, गणपति और शंख को घर या दुकान आदि में स्थापित कर पूजन करने से घर का भण्डार भरा-पूरा रहता है। 10=तिजोरी के सामने एक दर्पण लगाने से आपके धन में दो गुना ज्यादा वृद्धि होगी। 11=घर का उत्तर-पूर्वी इलाका वास्तु के अनुसार बहुत पवित्र माना जाता है। इस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा और रोशनी युक्त रखें। इस क्षेत्र में सीड़ियों का निर्माण कतई न करें। 12=सूर्यास्त के बाद महिलाओं कोे बाल नहीं बनाने चाहिए, इससे अशुभता हावी होती है।