कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए कैसे करें मां कात्यायनी की पूजा?
- गोधूलि वेला (शाम)में पीले वस्त्र धारण करें.
- मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें पीले फूल अर्पित करें. और पीला नैवेद्य (मिष्टान्न)अर्पित करें. - इसके बाद 3 गांठ हल्दी की भी चढ़ाएं.
- हल्दी की गांठों को अपने पास सुरक्षित रख लें. -इनको शहद अर्पित करना है़ - अगर ये शहद चांदी के या मिटटी के पात्र में अर्पित किया जाए तो ज्यादा उत्तम होगा.
- इससे आपका प्रभाव बढ़ेगा और आकर्षण क्षमता में वृद्धि होगी.
- मां कात्यायनी के इस मंत्र का नवरात्रि के नौ दिन जाप करना है़ नित्य 5 माला जाप करें
- मन्त्र होगा -
"कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी!
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः!!
* ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711
|
|