भ्रम / उलझन (CONFUSION ) की स्थिति में सही निर्णय के लिए अति उपयोगी ज्योतिषीय सलाह
ज्योतिषाचार्य डॉ Umashankar Mishra 9415 087 7 11
जीवन में लिए गए निर्णय ही आपके भविष्य का निर्धारण करते हैं | जीवन के किसी भी क्षेत्र में निर्णय की सफलता के लिए ज्ञान, कर्म और भाग्य की संयुक्त रुप से आवश्यकता होती है।
किसी व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता अपने जन्म कुंडली के ग्रहो से अत्यधिक प्रभावित होती है, और जन्मकुंडली में अच्छे ग्रहों के प्रभाव से व्यक्ति अधिकतर सही निर्णय लेने में सफल होते हैं |
ज्योतिष में निर्णय लेने की क्षमता पंचम,नवम तथा एकादश भाव से देखी जाती है. अलग अलग तत्वों से अलग अलग तरह की निर्णय लेने की स्थितियां बन जाती हैं. इसी प्रकार अलग अलग ग्रह निर्णय क्षमता पर अलग अलग प्रभाव डालते हैं. चन्द्रमा मन का कारक होता है. अतः निर्णय क्षमता में इसकी विशेष भूमिका होती है.
ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का प्रभाव भिन्न है जो इन्सान के शरीर व मस्तिक को प्रभावित करती हैं विभिन्न प्रभाव से इंसानी सोच व कार्य क्षमता भी विभिन्न प्रकार की होती है ।
जन्मकुंडली के माध्यम से एक ज्योतिषी जीवन के उतार-चढ़ाव ,मनुष्य का व्यवसाय, समस्याएँ , हताशा और निराशा , उसका स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और उसका व्यक्तिगत विकास इन सभी पहलुओं पर अपने निष्कर्ष लोगों के सामने रखता है। ज्योतिष शास्त्र भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं व कठिनाइयों के प्रति मनुष्य को सावधान कर देता है।
ज्योतिष शास्त्र की सत्यता इस बात से प्रमाणित हो जाती है कि मनुष्य की लाख इच्छा करने के बावजूद उसके जीवन में अनचाही और अजीब घटनाये घटित होती है और सोचा भी नहीं हो ऐसे परिणाम आते है ।
astroexpertsolutions.com
ज्योतिष शास्त्र एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जो ईश्वरीय एवं शुद्ध प्राकृतिक नियमों पर आधारित है। ज्योतिष सूचना व संभावनाओं का शास्त्र है , यह एक प्रयोगात्मक विज्ञान है और वह कुछ निश्चित नियमों और सिद्धांतों पर आधारित है। ज्योतिष शास्त्र भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं व कठिनाइयों के प्रति मनुष्य को सावधान कर देता है।
astroexpertsolutions.com
मनुष्य के दिमाग में चलने वाले कब, क्यूं, कैसे और क्या जैसे सवालों का हल ज्योतिष दे सकता है। एक ज्योतिषी जन्मपत्रिका में चल रही दशा के आधार पर आपको जो सलाह देता है उसे आप अपनी व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक गतिविधियों का आधार बना सकते हैं।
एक अच्छे ज्योतिष के माध्यम से दैनिक जीवन में विभिन्न प्रकार की आने वाली अजीब उलजन, भ्रम और समस्याएँ ,कौन सा रास्ता चुने , क्या फैसला करे ऐसी उल्जन के समय में सही ज्योतिषीय मार्गदरशन द्वारा अपनी कैरियर, व्यवसाय, वैवाहिक जीवन आदि समस्याओं का हल पाया जा सकता है |
कुशल ज्योतिषी के माध्यम से जन्म कुंडली के ग्रहो का सही कॅल्क्युलेशन एवं आकलन करके भविस्य की दिशा और सम्भावनाओ को जानते हुए दिशा निर्देश अनुसार अपने अंतिम लक्ष्य तक सफलता से पहुंचा जा सकता है |
astroexpertsolutions.com
ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति की कुंडली के ग्रहो की स्थिति के माध्यम से कमियों और खूबियों को परखते हुए तदनुसार निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता है। जीवन के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय ज्योतिषीय सलाह काफी महत्वपूर्ण हो सकती है।
astroexpertsolutions.com
|
|