*मंगल ग्रह एवं मंगल वार एवं हनुमान जी की उपासना ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 877 11 923 57 22996 मंगलवार का दिन हनुमानजी को बहुत प्रिय है। अत: इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा करने से विशेष रूप से फल मिलता है। साथ ही मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव भी कम होते हैं। अत: आप भी अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आजमाएं ये 10 सरल छोटे-छोटे उपाय : : मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं।  साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं।    * मंगलवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना और उनका ध्यान करने से मंगल दोष का प्रभाव दूर होता है।  ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र बोल कर घर से प्रस्थान करें।    * लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें।    * लाल फूल हनुमानजी के मंदिर में रखें।    * घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें।    * इस दिन कांटा, छुरी, कैंची, नेल कटर आदि धारदार वस्तुएं कभी भी ना खरीदें।    * मंगलवार के दिन बजरंगबली को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं।    * बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए 108 बार मंत्र निम्न का जाप करें।   मंत्र- 'ॐ श्री हनुमंते नमः' या 'ॐ रामदूताय नम:', इनमें से किसी भी एक मंत्र की माला प्रति मंगलवार जपें। सिंदूर से पूजन समस्त दुखों से मुक्ति के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के पूजन में सिंदूर का उपयोग करना चाहिए। : बड़ के पेड़  धन वृद्धि के लिए मंगलवार को सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें। पान का बीड़ा रोजगार के लिए मंगलवार को पान का बीड़ा नियम से चढ़ाएं। ऐसा करने से नौकरीपेशा को प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं। गुलाब की माला चढ़ाएं मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं। धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है। बूंदी का प्रसाद बांटें मंगलवार के दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से संतान संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रखें  इस दिन हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं। रामरक्षास्त्रोत का पाठ  हनुमान जी के मंदिर में जा कर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने से सारे काम बन जाते हैं। कर्ज से भी मुक्ति मिलती है। राम नाम का 108 बार जाप करें  मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करना चाहिए। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। : सरसों के तेल का दिया जलाएं मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय से  दांपत्य जीवन बेहतर होता है। कवच ‘विचित्र-वीर-हनुमन्-माला-मन्त्र’ दिव्य प्रभाव से परिपूर्ण है। इससे सभी प्रकार की बाधा, पीड़ा, दुःख का निवारण हो जाता है। शत्रु-विजय हेतु यह अनुपम अमोघ शस्त्र है। पहले प्रतिदिन इस माला मन्त्र के ११०० पाठ १० दिनों तक कर, दशांश गुग्गुल से ‘हवन’ करके सिद्ध कर ले। फिर आवश्यकतानुसार एक बार पाठ करने पर ‘श्रीहनुमानजी’ रक्षा करते हैं। सामान्य लोग प्रतिदिन केवल ११ बार पाठ करके ही अपनी कामना की पूर्ति कर सकते हैं। ॐ नमो भगवते, विचित्र-वीर-हनुमते, प्रलय-कालानल-प्रभा-ज्वलत्-प्रताप-वज्र-देहाय, अञ्जनी-गर्भ-सम्भूताय, प्रकट-विक्रम-वीर-दैत्य-दानव-यक्ष-राक्षस-ग्रह-बन्धनाय, भूत-ग्रह, प्रेत-ग्रह, पिशाच-ग्रह, शाकिनी-ग्रह, डाकिनी-ग्रह ,काकिनी-ग्रह ,कामिनी-ग्रह ,ब्रह्म-ग्रह, ब्रह्मराक्षस-ग्रह, चोर-ग्रह बन्धनाय, एहि एहि, आगच्छागच्छ, आवेशयावेशय, मम हृदयं प्रवेशय प्रवेशय, स्फुट स्फुट, प्रस्फुट प्रस्फुट, सत्यं कथय कथय, व्याघ्र-मुखं बन्धय बन्धय, सर्प-मुखं बन्धय बन्धय, राज-मुखं बन्धय बन्धय, सभा-मुखं बन्धय बन्धय, शत्रु-मुखं बन्धय बन्धय, सर्व-मुखं बन्धय बन्धय, लंका-प्रासाद-भञ्जक। सर्व-जनं मे वशमानय, श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सर्वानाकर्षयाकर्षय, शत्रून् मर्दय मर्दय, मारय मारय, चूर्णय चूर्णय, खे खे श्रीरामचन्द्राज्ञया प्रज्ञया मम कार्य-सिद्धिं कुरु कुरु, मम शत्रून् भस्मी कुरु कुरु स्वाहा। ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः फट् श्रीविचित्र-वीर-हनुमते। मम सर्व-शत्रून् भस्मी-कुरु कुरु, हन हन, हुं फट् स्वाहा।।” इसका नियमित पाठ करने से काफी लाभ प्रद है *अपनी राशि अनुसार ये उपाय करने से बदल जाएगा आपका भाग्य- मेष- भुने हुए चने का दान करें। वृष- ब्राह्मणों को दक्षिणा अथवा कुछ मीठा भेंट करें।  मिथुन- मंदिर में गुड़ का दान करें। कर्क- हनुमान मंदिर में गुलाब के फूल चढ़ाएं। सिंह- किसी विद्यार्थी को लाल रंग का पेन गिफ्ट करें। कन्या- मंदिर में धूपबत्ती चढ़ाएं। तुला- हनुमान जी के आगे देसी घी का दीपक लगाएं।   वृश्चिक- किसी मंदिर में हनुमान चालीसा का दान करें।   धनु- बुंदी के लड्डूओं को दान करें।  मकर- पीपल के पत्ते हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। कुंभ- मंदिर में तुलसी चढ़ाएं।  मीन- अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं [मगल वार किए गए उपाय हनुमान जी और मंगल देव की शुभता के साथ-साथ शनि देव की कृपा भी देते हैं। 12 राशियों के लोग प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी के हाथों से थोड़ा-सा सिंदूर ले आएं। सर्वप्रथम माथे पर फिर बांहों पर और अंत में छाती पर लगाएं। साथ ही निम्र मंत्र का जाप करें तो चमत्कारी लाभ प्राप्त होगा :  ॐ श्री हनुमते नम: ॐ नमो हरि संकट मर्कटाय स्वाहा  ॐ श्री श्री पवननंदाय स्वाहा  ॐ नमो भगवते आंजनेमाय स्वाहा  महाबलाय स्वाहा  हूं पवन नंदाय स्वाहा  श्री हनुमान की जय। ॐ हुं हनुमते रुद्रात्मकाय हुम फट् हनुमते रक्ष सर्वदा  ॐ हनुमते नम: ॐअंजनी सुताय विग्रहे वायुुपुत्राय धीमही  तन्नो मारुति प्रचोदयात्। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94 150 87711 92357 22 996 astroexpertsolutions.com