मंगल के अशुभ लक्षण और सरल उपाय जानिए...
जब मंगल के अशुभ लक्षण दिखाई दें तो करें ये 6 सरल उपाय...
मंगल के अशुभ होने के लक्षण :-
* मंगल अशुभ फल देता है, तो मनुष्य को एक आंख में चोट आ जाती है।
* जातक को खून की कमी होने लगती है।
* शरीर के जोड़ दर्द करने लगते है।
* संतान होने में बांधा आती है।
सरल-उपाय
* मंगलवार का व्रत रखें।
* हनुमान जी की उपासना करें।
* हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।
* बहते पानी में रेवड़िया, बताशे, शहद एवं सिंदूर बहाएं।
* गायत्री मंत्र का जाप करें।
* मूंगे की अंगूठी तांबे में बनवा कर अनामिका में पहनें।
|
|