रसोई घर में इन बातों का ध्यान रखें।
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711
रसोई में घर में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो दैनिक दिनचर्या में आने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं।
झूठे बर्तन -: वास्तु शास्त्र के अनुसार झूठे बर्तनों को अधिक देर तक रसोई घर में नहीं रखना चाहिए, इन बर्तन को साफ कर उचित स्थान पर रखना चाहिए। रात्रि में भोजन करने के बाद बर्तनों को झूठा नहीं छोड़ना चाहिए, पाप ग्रह राहु का प्रभाव बढ़ता है और घर में आर्थिक संकट पैदा होने लगता है, यानि धन की कमी सताने लगती है। जमा पूंजी नष्ट होने लगती है, और कर्ज की स्थिति बनी रहती है।
चाकू को इधर-उधर न रखें -:
रसोई घर में चाकू को कभी भी इधर-उधर नहीं रखना चाहिए! चाकू का स्थान सुनिश्वत कर दें, वहीं पर चाकू को रखना चाहिए, इधर-उधर चाकू रखने से क्रोध में वृद्धि होती है, तनाव बना रहता है और संबंध भी प्रभावित होते हैं।
जूठन को कूड़ादान में डालें -:
वास्तु शास्त्र के अनुसार जूठन को कभी भी रसोई की सिंक में न छोड़े, जूठन को हमेशा डस्टबिन में ही डालना चाहिए। भोजन बनाने के बाद रसोई घर की सफाई अवश्य करें, यदि बाल्टी का प्रयोग करते है तो उसे कभी खाली न रखें, उसमें पानी भरकर रखें, ऐसा करने से राहु, शनि और चंद्रमा की अशुभता में कमी आती है और ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में भी वृद्धि होती है।
🙏
|
|