सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र की सादर प्रस्तुति ➿➿➿➿➿➿➿ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 astroexpertsolutions.com🌟🌟🌟🌟🌟🌟 वास्तु के अनुसार घर में मौजूद गलत संरचना या बनावट पूरे घर को प्रभावित करती है। ☀☀☀☀☀☀☀☀ यह घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, पूर्व और उत्तर दिशाएं जहां पर मिलती हैं उस स्थान को ईशान दिशा कहते हैं। घर में यह जगह ईशान कोण कहलाती है। वास्तु के अनुसार, इस कोण पर देवताओं और आध्यात्मिक शक्तियों निवास करती हैं। यह घर का सबसे पवित्र कोना माना गया है। भगवान शिव भी उत्तर-पूर्व दिशा में रहते हैं और उनका एक नाम भी ईशान है, इसलिए यह कोण ऊर्जा का स्रोत और शक्तिशाली माना गया है। बृहस्पतिदेव और मोक्षदायी केतु भी इसी जगह रहते हैं। इसलिए यह कोण और भी शुभ माना जाता है। जानिए इसके गलत संरचना से कैसे नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके घर का वास्तुदोष दूर करें बिना तोड़-फोड़ के, यहां लगाएं त्रिशूल और स्वास्तिक होती है धन हानि यदि यह कोण ऊंचा हो तो धन हानि होती है, उन्नति रूक जाती है। यदि ईशान कोण में उत्तरी दिशा की लंबाई घट रही हो तो उस मकान की गृहस्वामिनी को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यह कोण भारी, अस्वस्थ, सूखा आदि हो तो गृहस्वामी की उन्नति के समान धनवृद्धि नहीं हो पाती है। गंदगी से होता है नुकसान यदि इस कोण में शौचालय, नगर निकासी या कोई अन्य गंदगी है तो धन संबंधी परेशानी रहती है। उन्नति में बाधा रहती है। सेप्टिक टैंक इस कोण में होने पर आर्थिक हानि होती है। इस दोष को दूर करने हेतु उपाय के रूप में टैंक के ढक्कन को लाल रंग से रंगने पर दोष का प्रभाव दूर हो जाता है। इस दिशा में टॉयलेट नहीं बनाना चाहिए इस दिशा(कोण) में टॉयलेट होने पर व्यक्ति का जीवन तबाह हो जाता है, उन्नति रुक जाती है, धन-हानि होती है। दोष दूर करने के लिए उपाय के रूप में दर्पण लगाना शुभ रहता है। पानी भरा बर्तन रखना चाहिए। फिश एक्वेरियम रखना चाहिए। घर कितना ही सुंदर क्‍यों न हो, अगर सीढ़ियों में है दोष तो रुक जाएगी तरक्की इस दिशा में टॉयलेट नहीं बनाना चाहिए इस दिशा(कोण) में टॉयलेट होने पर व्यक्ति का जीवन तबाह हो जाता है, उन्नति रुक जाती है, धन-हानि होती है। दोष दूर करने के लिए उपाय के रूप में दर्पण लगाना शुभ रहता है। पानी भरा बर्तन रखना चाहिए। फिश एक्वेरियम रखना चाहिए। घर कितना ही सुंदर क्‍यों न हो, अगर सीढ़ियों में है दोष तो रुक जाएगी तरक्की सीढ़ियां पहुंचाती हैं नुकसान इस कोण में सीढ़ियां कर्जवृद्धि आर्थिक तंगी देती है। यदि यह कोण कट या घट जाए तो भयंकर आर्थिक संकट आता है। यदि इस कोण में सीढ़ियां, किचन, कबाड़खाना आदि है तो आर्थिक तंगी रहती है। इस दिशा में शौचालय, सीढ़ी, पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए। निम्न उपाय अपनाकर ईशानकोण संबंधित वास्तुदोष से छुटकारा पा सकते हैं। कैलाश पर्वत की तस्वीर है लाभकारी इस कोण को अन्य सभी कोण से नीचा रखना चाहिए। इसे बड़ा, खुला हल्का,स्वच्छ व सुगंधयुक्त रखना चाहिए। बर्फ से ढंके कैलाश पर्वत पर साधना मुद्रा में भगवान श्री शिवजी, जिनके भाल पर चंद्र हो और जटा से गंगाजी निकल रही हों, की तस्वीर लगाना चाहिए। पक्षियों की तस्वीर कम करती है दुष्प्रभाव इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए गुरु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। बड़ा शीशा लगाना चाहिए। भोजन की तलाश में उड़ते पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए। जल स्रोत व इसके फोटो रखनी चाहिए। 🦚ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 🦚 सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र 🦚 मुख्य कार्यालय विभव खंड 2 नियर पीपल वाला चौराहा हनुमान टेकरी मंदिर गोमती नगर 🦚एवं 🦚सहायक कार्यालय वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 🦚 94150 87711 🦚 92357 22996