महाभाग्य योग
महाभाग्य योग दो प्रकार से देखा जाता है -
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711
1- पुरुष कुंडली मे दिन का जन्म हो ( सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ) लग्न, सूर्य, चंद्र तीनो विषम राशि मे हो तो महाभाग्य योग बनता है ।
2- स्त्री कुंडली मे रात्री का जन्म हो (सूर्यास्त से सूर्योदय के बीच ) लग्न, सूर्य, चंद्र तीनो सम राशि मे हो तो महाभाग्य योग बनता है ।
जिन जातको या जातिकाओ की कुंडली मे इस प्रकार का योग बनता है वे जन्म जात भाग्यशाली होते है पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की कुंडली मे इस प्रकार का योग था ।
जैसा कि नाम से ही विदित है महाभाग्य योग मे जन्म लेने वाले जातक एवं जातिका जन्म से ही भाग्यशाली होते है ।
🙏🙏🙏🙏
|
|